Drew McIntyre Accuses John Cena: WWE SmackDown में इस हफ्ते ड्रू मैकइंटायर, जिमी उसो और एलए नाइट के बीच Elimination Chamber क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मैच हुआ। मुकाबला बहुत ही जबरदस्त था। तीनों स्टार्स ने मैच में विजय प्राप्त करने के लिए सारी हदें पार कीं। अंत में मैकइंटायर ने शानदार जीत हासिल करते हुए बड़ा मुकाम हासिल किया। हाईटेक मुकाबले में जगह बनाने के बाद ड्रू ने दिग्गज के ऊपर राजनीति के आरोप लगाए है। आपको बता दें पूर्व चैंपियन ने जॉन सीना (John Cena) के ऊपर निशाना साधा है।
Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद कंपनी में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले थे। ड्रू मैकइंटायर को ऑफिशियल तौर पर ब्लू ब्रांड का हिस्सा बना दिया गया है। एक प्रोमो में ड्रू ने कहा था कि उन्होंने Raw को छोड़ दिया क्योंकि वो बैकस्टेज राजनीति से परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा कि वो अब नई शुरुआत करना चाहते हैं। वैसे SmackDown में ड्रू अच्छा नाम अपना बना सकते हैं।
मेंस रॉयल रंबल मैच में हार के बाद जॉन सीना ने आगामी चैंबर मैच में एंट्री का ऐलान किया था। ड्रू मैकइंटायर ने सीना की इस चीज को लेकर आलोचना की है। इंस्टाग्राम पर ड्रू ने एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने ब्लू ब्रांंड में हुए मैच को लेकर चर्चा की। मैकइंटार को लगता है कि सीना ने चैंबर मैच में एंट्री करने के लिए बैकस्टेज राजनीति का प्रयोग किया है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने कहा,
मैं जॉन सीना की तरह चैंबर मैच में आने के लिए राजनीति नहीं करूंगा। SmackDown में हमेशा सभी को बड़े मौके मिले हैं।
WWE Elimination Chamber 2025 में आएगा मजा
WWE Elimination Chamber का आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होने वाला है। इस वजह से फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं। मेंस और विमेंस चैंबर मैच का ऐलान कर दिया गया है। कुछ स्टार्स ने बड़े मुकाबले के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है। जॉन सीना और सीएम पंक का जलवा भी देखने को मिलेगा। आने वाले हफ्तों में अन्य कुछ बड़े मुकाबलों की घोषणा भी की जाएगी। फैंस कंपनी द्वारा इवेंट को रोमांचक बनाए जाने की पूरी उम्मीद कर रहे हैं।