"यह मुकाबला मेन इवेंट में होना चाहिए था", WWE SummerSlam में सीएम पंक के मैच के विवादित अंत के बावजूद फैंस हुए गदगद, आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

WWE SummerSlam, CM Punk, Drew Mcintyre, CM Punk,
WWE में आने वाले समय में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर रीमैच हो सकता है (Photo: Sk Wrestling Twitter)

Drew Mcintyre Defeated CM Punk Fans Reaction: WWE SummerSlam 2024 में आखिरकार ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) vs सीएम पंक (CM Punk) मुकाबला देखने को मिला। सैथ रॉलिंस इस बड़े मैच में रेफरी के रूप में मौजूद थे। ड्रू और पंक इस मैच के दौरान एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए। इन दोनों की सैथ के साथ झड़प भी देखने को मिली थी।

बेस्ट इन द वर्ल्ड इस मुकाबले के अंत में सैथ रॉलिंस द्वारा पिन काउंट करने में देरी करने की वजह से गुस्से में थे। इसके बाद उन्होंने सैथ को GTS दे दिया। वहीं, ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक को लो ब्लो हिट करने के बाद उन्हें क्लेमोर किक देकर पिन किया। इसके बाद सैथ ने पिन काउंट करते हुए मैकइंटायर को विजेता घोषित कर दिया। देखा जाए तो बेस्ट इन द वर्ल्ड को वापसी के बाद पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ड्रू और पंक के मैच के विवादित अंत के बावजूद फैंस गदगद हैं और उनसे सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

WWE SummerSlam में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच के बाद फैंस से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं:

(यह अभी तक शो का सबसे अच्छा मैच रहा है। मुझे इसका हर एक मिनट काफी पसंद आया है। तीनों ने अच्छी कहानी कही है।)

(यह मुकाबला इस चीज़ का बेहतरीन उदाहरण है कि प्रोफेशनल रेसलिंग में स्टोरीलाइन कितनी बेहतरीन हो सकती है।)

(यह मैच मेन इवेंट में होना चाहिए था। सबसे बेहतरीन कहानी और यह मैच काफी शानदार था।)

(ओके। मैकइंटायर का मैच जीतना प्रॉब्लम नहीं है। मैच में समय बर्बाद करना और बेहतरीन अंत नहीं कराना असली समस्या थी। यह राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। उम्मीद है कि इन दोनों के बीच अगला मैच बेहतर होगा।)

(सैथ रॉलिंस ने अपनी बेवकूफी से इस मैच को बर्बाद कर दिया। उन्हें दोबारा कभी रेफरी नहीं बनाए।)

(यह गलत फैसला था। कहानी के हिसाब से इसका मतलब नहीं बनता है। यह पंक का WWE में वापसी के बाद पहला सिंगल्स मैच था और वो इसे हार गए? यह बेकार बुकिंग है।)

(मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इस मैच को एक ब्रेसलेट के लिए 3 बार रोका गया।)

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now