WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में द बंप पर शिरकत की और कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा की इसके अलावा TLC में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच को लेकर भी चर्चा की। वहीं ड्रू मैकइंटायर ने बताया कि हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कुछ हुआ था। उन्होंने बताया कि रैंडी ऑर्टन के साथ मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग कपल्स जो WWE और AEW में अलग-अलग काम कर रहे हैं
मैकइंटायर ने उस मैच को याद करते हुए कहा कि वो रैंडी ऑर्टन के खिलाफ लड़ रहे थे और उन्हें पता था कि आगे क्या करना है लेकिन एक वक्त पर वो अपनी ग्रिप खो बैठे और सीधा अनाउंस टेबल पर जाके गिर गए।
वो काफी परेशान कर देने वाला था, वो मेरी जिंदगी का सबसे खराब पल था जब मैं ऐसे गिरा, चाहे कोई भी कारण क्यों ना हो। मुझे लगा था कि टेबल शायद टूट जाएगा लेकिन नहीं हुआ।
ऐसा माना जाता है कि इसी कारण से WWE चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर ने हैल इन ए सैल में गंवाया था। हालांकि RAW में ड्रू मैकइंटायर ने सर्वाइवर सीरीज से पहले फिर से खिताब को जीत लिया था।
WWE TLC में होने वाला है ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स का मैच
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने खिताब को TLC पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। एजे स्टाइल्स के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर मैच काफी सालों से चाहते थे और इसके बारे में उन्होंने खुद बताया था
आपको पता है कि एजे स्टाइल्स और मेरे मैच को लेकर काफी चर्चा हो रही है और वो इसलिए क्योंकि हम लोग पहली बार लड़ रहे हैं। मैं ये मैच तबसे चाहता था जब मैं 16 साल का था, मैंने इस मुकाबले का लंबे वक्त से इंतजार किया है।
एजे स्टाइल्स ने मैट रिडल और कीथ ली को ट्रिपल थ्रेट मैच में कुछ हफ्ते पहले हराया था और RAW में चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बने थे। इसके बाद एजे स्टाइल्स को TLC में मैच दिया गया। TLC पीपीवी 20 दिसंबर भारत में 21 को होने वाली है।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC 2020 से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती है