Stars Bad Booking Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस शो में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच देखने को मिले। कई सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स ने मुकाबलों में हिस्सा लिया। विमेंस रंबल मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) को जीत मिली, वहीं मेंस डिवीजन के मैच को जे उसो ने जीतकर फैंस को हैरानी में डाल दिया। दोनों ही मैचों को मिलाकर 60 स्टार्स ने हिस्सा लिया। कुछ रेसलर्स को WWE ने ताकतवर दिखाया, तो कुछ की बुकिंग बेहद ही खराब रही। इस आर्टिकल में हम 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जिनकी 2025 के Royal Rumble मैच में बुकिंग बेकार रही।
4- मेंस Royal Rumble मैच में WWE स्टार सैमी ज़ेन ने खराब प्रदर्शन किया
सैमी ज़ेन ने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान करते समय बड़ी-बड़ी बातें कही थी। सैमी का कद पिछले एक साल में काफी ज्यादा बढ़ गया है। इसी वजह से जब उन्होंने Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान किया था, तो लगा था कि वो मैच में तगड़ा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में सफल हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बता दें कि सैमी का प्रदर्शन मैच में बेकार रहा। ज़ेन ने 27वें नंबर पर एंट्री की और वो सिर्फ 5 मिनट 22 सेकेंड तक ही मैच में रहे। इस दौरान सैमी एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए। साफ तौर पर सैमी ने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया।
3- WWE ने ट्रिश स्ट्रैटस की बुकिंग पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया
ट्रिश स्ट्रैटस ने विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करके फैंस को हैरानी में डाल दिया। स्ट्रैटस की अपीयरेंस के बारे में उतनी बात नहीं हो रही थी और इसी वजह से जब उनका थीम सॉन्ग बजा, तो फैंस में खुशी की लहर आ गई। हालांकि, WWE ने उनकी बुकिंग से निराश किया। स्ट्रैटस 25वें नंबर पर आई थीं और ऐसे में उनके पास अंत तक जाने का सबसे अच्छा मौका था। हालांकि, ट्रिश काफी जल्दी बाहर हो गईं और उन्होंने मैच में सिर्फ एक ही एलिमिनेशन किया। WWE ने उन्हें दिग्गज की तरह महसूस नहीं कराया। इसके साथ ही WWE ने ट्रिश की किसी स्टार के साथ दुश्मनी की नींव भी रखी।
2- WWE में वापसी पर एलेक्सा ब्लिस बेहद कमजोर नज़र आईं
विमेंस Royal Rumble मैच में अगर किसी स्टार को सबसे खराब बुकिंग मिली, तो वो एलेक्सा ब्लिस थीं। ब्लिस दो साल बाद रिंग में वापस आईं और फैंस ने उन्हें शानदार रिएक्शन दिया। लगा कि ब्लिस अब आखिरी तक बनी रहेंगी और ढेर सारे एलिमिनेशन करेंगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल पाया। ब्लिस मुकाबले में सिर्फ 11 मिनट तक रह पाईं और इसी बीच उन्होंने एक भी एलिमिनेशन नहीं किया। यह चीज बताती है कि WWE ने एलेक्सा के इस खास रिटर्न को सीरियस नहीं लिया और उनकी बुकिंग पर बिल्कुल फोकस नहीं किया। WWE ने ब्लिस के भविष्य के बारे में भी किसी तरह का हिंट नहीं दिया और यह अजीब बात रही।
1- WWE स्टार ड्रू मैकइंटायर की बुकिंग सबसे ज्यादा खराब रही
ड्रू मैकइंटायर मेंस Royal Rumble मैच में काफी बड़े-बड़े दावे करके आए थे। उन्हें कई फैंस ने तो आखिरी तक सर्वाइव करने वाले स्टार्स में से एक माना था। हालांकि, मैकइंटायर का प्रदर्शन इस मुकाबले में सबसे ज्यादा निराशाजनक रहा। ड्रू काफी तगड़े स्टार हैं और वो रेसलर्स को आसानी से रोप के ऊपर से फेंक सकते हैं। हालांकि, Royal Rumble मैच के दौरान मैकइंटायर एक एलिमिनेशन भी नहीं कर पाए और डेमियन प्रीस्ट द्वारा बाहर हो गए। यह काफी खराब बात रही। ड्रू मैकइंटायर Raw में हैं और डेमियन प्रीस्ट SmackDown का हिस्सा बन चुके हैं। ऐसे में प्रीस्ट का ड्रू को एलिमिनेट करने का अर्थ समझ नहीं आया।