WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को अगले हफ्ते रॉ में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। अब ऐसा बताया जा रहा है कि ड्रू मैकइंटायर समरस्लैम में अपने खिताब को हार सकते हैं। रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने बताया है कि समरस्लैम में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को गंवा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-WWE के पूर्व चैंपियन एजे स्टाइल्स ने दिए AEW में काम करने के संकेत
रिपोर्ट्स के अनुसार समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन का सामना ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है। हालांकि पहले ऐज और ऑर्टन समरस्लैम में भिड़ने वाले थे लेकिन ऐज की चोट के कारण उन्हें ब्रेक लेना पड़ा। ये भी बताया गया है कि अगले साल ऐज और रैंडी ऑर्टन का तीसरा और आखिरी मैच होगा।
मैल्टजर के मुताबिक ड्रू मैकइंटायर समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन से हरा सकते हैं जिससे उनके किरदार को मदद मिलेगी और फैंस की सोच में बदलाव आएगा। इस हार से ड्रू मैकइंटायर को बड़ा पुश भी मिल सकता है।
WWE बनाएगा ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के लिए प्लान
खबरों के अनुसार WWE आने वाले दिनों में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकंइटायर के साथ कहानी को रॉ में शुरु करने वाली है। समरस्लैम इस कहानी से मदद मिलेगी क्योंकि WWE के पास अभी दूसरा सुपरस्टार नहीं है जो ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ सके।
ड्रू मैकइंटायर ने रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE टाइटल जीता था जिसके बाद से उन्हें कोई हरा नहीं पाया है। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन अपने किरदार लैजेंड किलर के रुप में दिख रहे हैं और दिग्गजों पर अटैक कर रहे हैं।
अगर ड्रू मैकइंटायर की बादशाहत का अगर अंत होने वाला है तो WWE ने उनके लिए कुछ नए प्लान तैयार कर लिए होंगे। समरस्लैम पीपीवी अगले महीने होने वाली है। WWE तैयारियों में जुटा है और शायद इस पीवीवी में लाइव ऑडियंस भी शामिल हो सकती है। खैर, अब देखना होगा कि रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर की कहानी कैसे आगे जाती है और क्या ड्रू टाइटल हारते हैं या नहीं।