दुनिया के सबसे बड़े बॉक्सिंग चैंपियन को ड्रू मैकइंटायर ने WWE में मैच के लिए ललकारा, कहा- इससे बड़ा मैच कोई नहीं

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

यूनाइटेड किंगडम की तरफ से पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) सबसे बड़े प्रोफेशनल एथलीट हैं। बॉक्सिंग की दुनिया में टायसन फ्यूरी(Tyson Fury) का भी बहुत बड़ा नाम हैं। The inSide Kradle पॉडकास्ट को हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने टायसन फ्यूरी के साथ संभावित WWE मैच की बात कही। सबसे बड़ी बात मैकइंटायर ने कही कि ये मैच यूनाइटेड किंगडम में होना चाहिए।

ये भी पढ़ें:-"WWE के शुरूआती दिनोें में रैंडी ऑर्टन बहुत स्वार्थी इंसान थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया"

पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने दिया बहुत बड़ा बयान

पिछला एक साल WWE में ड्रू मैकइंटायर के लिए शानदार रहा है। ब्रॉक लैसनर को हराकर उन्होंने अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी। ड्रू मैकइंटायर का चैंपियनशिप रन बहुत ही शानदार रहा था और मौजूदा रोस्टर में वो टॉप के सुपरस्टार है। ड्रू मैकइंटायर ने टायसन फ्यूरी से मैच को लेकर कहा,

ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, फेमस सुपरस्टार को दिया अपनी सफलता का श्रेय

पीकॉक के जरिए हम इस समय पूरी दुनिया में पहुंच सकते हैं और ये शानदार नेटवर्क है। अब यहां से ड्रू मैकइंटायर VS टायसन फ्यूरी का मैच पूरी तरह संभव है। मेरे हिसाब से ये मैच होना चाहिए। अगर ये मैच होता है तो फिर ये यूनाइटेड किंगडम में आजतक का सबसे बड़ा मैच होगा और पूरी दुनिया की नजरें इस पर रहेंगी।

youtube-cover

वैसे देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर ने पहले टायसन फ्यूरी को चैलेंज नहीं दिया था। पिछले साल अगस्त में सबसे पहले फ्यूरी ने ही मैकइंटायर को मैच के लिए चुनौती दी थी।

ये भी पढ़ें:-फेमस सुपरस्टार को 15 फुट से नीचे फेंका गया, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत का कारण सामने आया, WWE दिग्गज AEW को करेगा जॉइन?

वैसे पिछले कुछ समय से ड्रू मैकइंटायर भी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित है। टायसन फ्यूरी भी WWE में आ चुके हैं और उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। इसके बाद टायसन फ्यूरी लगातार WWE में वापसी को लेकर अपना अपडेट देते रहते हैं। अगर ड्रू मैकइंटायर और टायसन फ्यूरी के बीच मैच फ्यूचर में होता है तो फिर ये सबसे बडा़ मैच होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।