क्राउन ज्वेल इवेंट में बस कुछ दिन रहे गए हैं और रिक फ्लेयर की टीम पूरी हो गई है। इस हफ्ते रॉ के दौरान रिक फ्लेयर ने ओपनिंग प्रोमो करते हुए अपने पांचवें और आखिरी मेंबर का नाम बताया। अब इस सुपरस्टार पर सभी फैंस की निगाहें होंगे क्योंकि इस रेसलर को डब्लू डब्लू ई (WWE) का फ्यूचर माना जा रहा है।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 21 अक्टूबर, 2019दरअसल, रिक फ्लेयर ने प्रोमो के दौरान खतरनाक ड्रू मैकइंटायर को बुलाया जो उनकी टीम में पांचवें मेंबर होंगे। ड्रू काफी समय से रिंग एक्शन से दूर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली। इससे पहले ड्रू ने रोमन रेंस के खिलाफ रेसलमेनिया में मैच लड़ा था। इनकी दुश्मनी को काफी पसंद किया था जबकि सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज जैसे रेसलर को भी मैकइंटायर अपनी ताकत का नमूना पेश कर चुके हैं।TEAM FLAIR is complete with the final member...@DMcIntyreWWE! @RicFlairNatrBoy has his all-star team ready for #WWECrownJewel! #RAW pic.twitter.com/jbuB6mCN1a— WWE (@WWE) October 22, 2019रॉ के दौरान वापसी करते हुए ड्रू मैकइंटायर ने टीम हल्क होगन के मेंबर रिकोशे के खिलाफ मैच लड़ा और जीत भी दर्ज की। मैच के बाद रिकोशे को ड्रू ने काफी मारा, ये एक तरह से होगन की टीम के लिए हैं कि कड़ा संदेश था। टीम होगन में कप्तान रोमन रेंस समेत, रुसेव, रिकोशे, शॉर्टी गेबल और अली शामिल है।टीम फ्लेयर में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, किंग कॉर्बिन और रैंडी ऑर्टन (कप्तान) और मैकइंटायर आ गए हैं। दोनों हॉल ऑफ फेमर हल्ग होगन और रिक फ्लेयर मुकाबले के दौरान अपनी टीम के साथ रहेंगे। आपको बता दें कि पहले टीम हल्क होगन में सैथ रॉलिंस को कप्तान बनाया गया था लेकिन यूनिवर्सल चैंपियन का मैच फीन्ड के खिलाफ भी होने वाला है। इसी कारण सैथ को इस मैच से बाहर किया गया है।WWE क्राउन ज्वेल पीपीवी 31 अक्टूबर को किंग फहद इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा है। भारतीय फैंस इसको 31 तारीख को ही रात 9:30 बजे से लाइव देख सकते हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं