WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने बताया कि उनको साल 2020 में कौन सा मैच सबसे ज्यादा पसंद है। WWE चैंपियन ने कुछ वक्त पहले हुई सर्वाइवर सीरीज में मैच लड़ा था जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns) की जीत हुई थी। अब WWE के चैंपियन ने हाल ही में BT Sport से बात की और उन्होंने बताया कि उन्होंने साल 2020 में किस मैच को ज्यादा पसंद किया। इस लिस्ट में रोमन रेंस के मैच का भी नाम है।यह भी पढ़ें: WWE से रोमन रेंस ने की है खास मांग, 2021 में SmackDown के पहले एपिसोड में करेंगे बड़ा ऐलान?देखा जाए को रॉयल रंबल मैच जबरदस्त था क्योंकि जीत के साथ मैंने उसको खत्म किया। ऐज और रैंडी ऑर्टन मुकाबल काफी अच्छा था। एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन भी अच्छी तरह से लड़े थे। रोमन रेंस और जे उसो का मैच हैल इन ए सैल में काफी जबरदस्त था।इसी के साथ WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने एक और मैच के बारे में बताया जो उन्हें काफी जबरदस्त लगा और उन्होंने वो मैच बैठकर देखा था।मैंने और शेमस ने वॉल्टर और ड्रागूनो का मैच एक साथ बैठकर देखा था। हम लोग हैरान थे कि ये कैसे बुक किया गया है। वो मैच थंडरडॉम में नहीं थी। ये मैच परफॉर्मेंस सेंटर में था जब महामारी फैल रही थी। वहां कोई नहीं था और बिल्कुल सन्नाटा था और मैच खतरनाक था। एक अच्छी स्टोरीलाइन के साथ साथ फिजिकल भी बहुत अच्छे से दिखाया गया।यह भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराशPresenting the first annual 'Drewies' 🏆@dmcintyrewwe hands out his 2020 awards starting with Match of the Year...He enjoyed watching @WalterAUT and @UNBESIEGBAR_ZAR smash lumps out of each other as we all did 😳— WWE on BT Sport (@btsportwwe) December 31, 2020WWE चैंपियन ने इस साल होने वाली Royal Rumble के बारे में बात कीपिछले साल Royal Rumble ड्रू मैकइंटायर के नाम रही थी क्योंकि उन्होंने 29 सुपरस्टार्स को हरा कर रंबल का खिताब अपने नाम किया था। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर जैसे रेसलर को एलिमिनेट किया था। ड्रू मैकइंटायर ने अपनी क्ले मोर किक से लैसनर को बाहर किया था। इसके बाद रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था जिसको ड्रू मैकइंटायर ने जीत लिया था।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज द रॉक ने पूर्व चैंपियन को महंगी कार देकर दिया बड़ा सरप्राइज, ये पल देखकर आपको मजा आ जाएगा इस साल ड्रू मैकइंटायर का मैच किसके खिलाफ होगा ये साफ नहीं है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि एजे स्टाइल्स और मिज के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है क्योंकि इनकी स्टोरीलाइन चल रही है। Royal Rumble 31 जनवरी भारत में 1 फरवरी को आने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।