ड्रू मैकइंटायर ने WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद से लगातार उन्होंने अपनी WWE चैंपियनशिप को एंड्राडे, सैथ रॉलिंस बिग शो, बॉबी लैश्ले और जिगलर के खिलाफ डिफेंड किया है। WWE चैंपियन मैकइंटायर के लिए बड़ा प्लान है और उन्होंने बॉक्सर टायसन फ्यूरी से फ्यूचर में फाइट करने के संकेत दिए है। एक तरह से अब मैकइंटायर ने चुनौती भी पेश कर दी है।ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिएWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने क्या कहा?After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स के साथ WWE चैंपियन मैकइंटायर ने बात की। यहां मैकइंटायर ने फ्यूरी के साथ मैच को लेकर बताया कि कब ये मुकाबला WWE में होगा और इस मैच में क्या होगा। टायसन फ्यूरी के साथ मैच को लेकर WWE चैंपियन मैकइंटायर ने कहा,टायसन और मैं इस बड़े यूके पीपीवी को सफल बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे जो कि समरस्लैम 92 के बाद से ही नहीं हुआ था। और कई लोगों ने इस बारे में इस हद तक बात करना शुरू कर दिया जहां ऑफिस के लोग मुझसे पूछने लगे, "क्या आप कुछ ऐसा जानते हैं जो हम नहीं जानते? क्या यह सचमुच होने वाला है? क्योंकि आप इस बारे में खुद से काफी बातें कर रहे हैं और फ्यूरी ने यहां तक कहा है कि तुम दोनों समरस्लैम के मेन इवेंट करने वाले हो। और यही चीज मैंने कही। अगर मुझे यूके में इस पीपीवी को बड़ा बनाने के लिए टायसन फ्यूरी से फाइट करना पड़ा तो हम जरूर यह करने वाले हैं।WWE में टायसन फ्यूरी ने अभी तक एक ही मैच लड़ा है। पिछले साल सऊदी अरब में हुए क्राउन ज्वेल पीपीव में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनका मुकाबला हुआ था। काउंटआउट के जरिए टायसन फ्यूरी ने यहां पर जीत हासिल की थी। तब से वो यहां पर नजर नहीं आए है। फैंस ने सोचा था कि वो इस साल रॉयल रंबल या रेसलमेनिया में वापसी करेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। अभी उनकी वापसी को लेकर भी कोई बड़ी जानकारी नहीं हैं। सऊदी अरब में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जो मैच हुआ था वो काफी अच्छा रहा था। हालांकि चौंकाने वाली जीत टायसन को इस मैच में मिली थी।Tyson Fury confirms to talkSPORT he was meant to be apart of #WrestleMania 36“I was supposed to be at WrestleMania 36, but obviously with the coronavirus I couldn’t be there.”Says he’d love to face Drew McIntyre after Wilder rematch.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) April 6, 2020वहीं मैकइंटायर का जलवा इस समय WWE में चल रहा है। मौजूदा WWE चैंपियन वो हैं। ब्रॉक लैसनर के मैच के बाद अब सबसे मुश्किल मैच उनका समरस्लैम में होने वाला है। समरस्लैम में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। रॉ में इन दोनों के मैच को काफी अच्छे से बिल्ड किया गया है। टायसन फ्यूरी और मैकइंटायर के मैच को देखा जाए तो ये मैच काफी शानदार होगा। दोनों का शरीर लगभग एक ही जैसा है। बिजनेस के लिहाज से भी अगर ये मैच किसी बड़े इवेंट में होता है तो फिर जबरदस्त फायदा इससे होगा।ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगी