WWE को नया चैंपियन मिल गया है और उनका नाम ड्रू मैकइंटायर हैं। रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर जैसे ताकतवर रेसलर को हराकर ड्रू ने पहले बार WWE टाइटल को जीता। ड्रू स्कॉटलैंड के पहले सुपरस्टार बने जिसने WWE में इतना बड़ा टाइटल जीता हो। ड्रू ने एक बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें वो दिग्गज रेसलर के साथ खड़े हैं।ये भी पढ़ें-ड्रू मैकइंटायर लगभग 10 साल पहWrestleMania 36 से रोमन रेंस के नाम वापस लेने पर नाराज नहीं थे विंस मैकमैहनड्रू लगभग 8-9 पहले कंपनी का हिस्सा थे जिसके बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। कुछ साल पहले ड्रू ने NXT में कदम रखा और अगल शेप में नजर आए। ड्रू ने NXT में टाइटल जीता जिसके बाद उन्हें मेन रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया। मेन रोस्टर में पिछले साल रेसलमेनिया में ड्रू ने रोमन रेंस का सामना किया। इस साल रॉयल रंबल 2020 को जीत ड्रू ने लैसनर को चैलेंज किया थाWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी बचपन की तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके साथ योकोजुना हैं। दिग्गज योकोजुना बैठे हुए हैं और ड्रू साइड में खड़े हैं। इस तस्वीर में ड्रू काफी खुश दिख रहे हैं। View this post on Instagram Seen this pic making the rounds online & occurred to me we have something in common. Two Title matches at #WrestleMania in one night.....not sure this kid would’ve believed you! #Yokozuna 🤙🏻 A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe) on Apr 9, 2020 at 1:15pm PDTबता दें कि रेसलमेनिया 10 में दो चैंपियनशिप मैच हुए थे जैसे रेसलमेनिया 36 में हुए। रेसलमेनिया 10 में पहले योकोजुना ने लेक्स लूगर को हराया जिसके बाद मेन इवेंट में ब्रेट हार्ट ने योकोजुना को हराकर टाइटल जीता था। WWE में योकोजुना ने 2 बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, 2 बार टैग टीम चैंपियनशिप को जीता जबकि साल 1993 के रॉयल रंबल विजेता रह चुके हैं। 23 अक्टूबर 2000 में योकोजुना की मौत हो गई थी। साल 2012 में योकोजुना को हॉल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया। खैर, ड्रू मैकइंटायर के लिए पल यादगार होगा जब वो योकोजूना से मिले होंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं