ब्रॉक लैसनर इस वक्त WWE चैंपियन हैं और रेसलमेनिया 36 में वो रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। वहीं मैकइंटायर ने कहा है कि लैसनर ने उनकी काफी मदद की थी और वो चाहते थे कि वो अच्छा काम करें।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने
ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में एलेक्स मैक्कार्थी के साथ TalkSport में बात की । ड्रू ने बताया कि लैसनर ने उन्हें सलाह दी थी जिसको उन्होंने याद रखा था। ड्रू ने बताया कि ब्रॉक ने उन्हें टाइटल उठाने को कहा था । साथ ही ये भी बोला कि ब्रॉक लैसनर जानते थे कि क्राउड को कैसे मैनेज किया जाता है और उन्हें क्या चाहिए होता है। नीचे दिए गए ट्वीट में सुन सकते हैं कि कैसे लैसनर ने ड्रू की मदद की थी।
मैं उस वक्त कुछ नहीं भूला था, लेकिन ब्रॉक ने महसूस किया कि और मुझे कहा कि टाइटल उठा लो। मैंने देखा कि वो कितना अच्छा काम करते हैं। उन्होंने ये सब इसलिए किया क्योंकि क्राउड को उन्होंने महसूस कर लिया था। मैंने ब्रॉक जैसा कभी नहीं देखा।
जानकारी के लिए बता दें कि ड्रू ने कुछ हफ्ते पहले ब्रॉक लैसनर को तीन बार क्लेमोर किक मारी थी। स्टेज पर ड्रू ने ब्रॉक की हालत बुरी कर दी थी जिसके बाद उन्होंने टाइटल उठा लिया था। ब्रॉक लैसनर उस वक्त पूरी तरह बेबस दिखे थे।
रॉयल रंबल 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। जिसके बाद ड्रू ने जीत दर्ज की थी लैसनर को चैलेंज किया था। ड्रू मैकइंटायर को इस वक्त काफी ताकतवर दिखाया जा रहा है और ब्रॉक के लिए काफी अच्छा विरोधी साबित हो रहे हैं।
खैर, रेसलमेनिया 36 अब 4 और 5 अप्रैल को होने वाली है, लेकिन किस दिन फैंस को WWE चैंपियनशिप के लिए ये मैच दिखेगा अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि ड्रू मैकंइटायर की बातों से साफ हो गया है कि ब्रॉक लैसनर कितनी मदद बाकी सुपरस्टार्स की करते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं