जैसी की साफ हो चुका है कि WWE रेसलमेनिया 36 में चैंपियन ब्रॉक लैसनर अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रॉयल रंबल के बाद एक बार ब्रॉक लैसनर ने ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया था। अब 10 फरवरी (भारत में 11 फरवरी) को हुए रॉ के एपिसोड के बाद ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर का अपने अंदाज में सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है। साल 2020 की रॉयल रंबल को ड्रू मैकइंटायर ने जीता था। इस दौरान उन्होंने ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था। अपनी जीत के बाद ड्रू ने साफ किया था वो लैसनर के खिलाफ लड़ने वाले हैं। ड्रू को कंपनी ने काफी अच्छा पुश दिया है, हालांकि इससे पहले ड्रू को बड़े मैच नहीं मिल रहे थे। ये भी पढ़ें-WWE Rumor राउंडअप: चैंपियन को विंस मैकमैहन से भी ज्यादा पैसे चाहिए, ऐज की तबीयत कैसी है?ट्विटर पर एक फोटो काफी तेजी से देखी जा रही है जिसमें ड्रू मैकइंटायर किसी को प्वाइंट कर रहे हैं। हालांकि बाद में साफ हुआ कि ड्रू एक होडिंग की ओर देख रहे हैं जिसमें लिखा था "ब्रॉक लैसनर इज टिकलिश" जिसका मतलब जल्द गुस्से होना वाला होता है। https://t.co/th7P0Gwmjj pic.twitter.com/ox7co4Imy8— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) February 11, 2020ब्रॉक लैसनर का मजाक उड़ाने से पहले ड्रू मैकइंटायर ने VIP इंटरव्यू सैगमेंट में MVP के साथ दिखाई दिए थे। इस दौरान MVP ने ड्रू की बेइज्जती की थी जिसके बाद रॉयल रंबल विजेता ने पूर्व यूएस चैंपियन को मारा। रेसलमेनिया 36 ड्रू मैकइंटायर के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि पिछले साल उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन अब उनका सामना लैसनर से होने वाला है। खैर, अब देखना होगा कि क्या ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया में लैसनर को हराने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल होते है नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं