WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) में ऐज(Edge) का मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस(Roman Reigns) और डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के साथ होने वाला है। ऐज ने WrestleMania के लिए पहले ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज नहीं किया था। ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) को अभी भी लगता है कि उनका मैच एक ना एक दिन ऐज के साथ जरूर होगा। हाल ही में एक इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने ऐज की जमकर तारीफ की और उनके साथ मैच लड़ने की बात भी कही। ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजाHad the most amazing chat with @DMcIntyreWWE for @SKWrestling_. My 3rd interview with him, and there's never a dull moment! pic.twitter.com/SgUd7fbIhh— Riju Dasgupta (@rdore2000) April 2, 2021ऐज को लेकर ड्रू मैकइंटायर ने कही बड़ी बातड्रू मैकइंटायर को लगता है कि ऐज के साथ उनका मुकाबला बहुत ही शानदार होगा और ये काफी पैसे वाला मैच होगा। Sportskeeda Wrestling को दिए गए इंटरव्यू में ड्रू मैकइंटायर ने ऐज के खिलाफ मैच की बात कही। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने दुनिया के सबसे बड़े UFC फाइटर और चैंपियन को मैच के लिए ललकारते हुए बुरी तरह मारने की दी धमकीमैं ऐज के साथ मुकाबले के लिए ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं इस मैच का इंतजार काफी लंबे समय से कर रहा हूं। मुझे उस समय काफी निराशा महसूस हुई थी जब उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को नहीं चुना। अगर ऐसा होता तो फिर WWE चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच होता। ब्लू ब्रांड में 10 साल बाद उनका पहला मुकाबला अभी हुआ था और इससे पहले भी अंतिम मुकाबला यंग ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ था। ये भी पढ़ें: WrestleMania 37 में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच में WWE ने जोड़ी अनोखी खतरनाक शर्तड्रू मैकइंटायर ने कहा कि अगर ऐज के साथ उनका मुकाबला होता है तो फिर यहां काफी कुछ होगा। साथ ही साथ उन्होंने दस साल पुरानी बातें भी इस इंटरव्यू में दोहराई। दरअसल 10 साल पहले ऐज का WWE में बहुत बडा़ नाम था और उस समय ड्रू मैकइंटायर मिड कार्ड में परफॉर्म कर रहे थे। आज के समय में देखा जाए तो ऐज दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैें और वहीं मैकइंटायर का भी WWE में अब बडा़ नाम हो गया है। अगर इन दोनों का मैच होता है तो फिर फैंस के लिए ये एक ड्रीम मैच होगा। ड्रू मैकइंटायर भी इस मैच के लिए काफी उत्सुक हैं और वो चाहते हैं कि ये मैच जल्दी हो।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।