TLC में 6 फुट 8 इंच के तगड़े रेसलर के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे?

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हुई WWE रॉ में ड्रू मैकइंटायर के लिए टीएलसी में मैच के कुछ बड़े संकेत मिल गए है। 20 दिसंबर को WWE टीएलसी का आयोजन होगा। अब पूरा फोकस इस पर है।

ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू

WWE ने दिए बहुत बड़े संकेत

इस हफ्ते WWE Raw की शुरुआत एडम पियर्स और Raw की मेंस टीम के साथ हुई थी। एडम पियर्स ने बताया कि टीम Raw ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है और इसके चलते किसी एक सुपरस्टार को WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। एजे स्टाइल्स ने खुद को कप्तान बताया और टाइटल मैच की मांग कर दी। शेमस ने भी मैच के लिए कह दिया। कीथ ली और रिडल ने भी अपनी बात रखी। एडम ने इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन से कारण पूछा। ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नहीं थे कि उनसे सबसे अंत में टाइटल शॉट के लिए कारण पूछा गया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एडम पियर्स पर इसके बाद हमला कर दिया।

पियर्स ने बाद में एक बड़ा ऐलान किया। उऩ्होंने रॉ में तीन सिंगल मैचों का ऐलान कर दिया था। जो भी इन मैचों को जीतेगा उऩके बीच अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट मैच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का होगा। ट्रिपल थ्रैट मैच का जो भी विजेता होगा वो टीएलसी में ड्रू मैकइंटायर का का सामना करेगा। मैट रिडल, कीथ ली और एजे स्टाइल्स ने अगले हफ्ते होने वाले मैच के लिए स्पॉट बुक कर लिया। अब इन तीनों में जो भी जीतेगा उसे टाइटल शॉट मिल जाएगा। अब अगले रॉ के लिए WWE ने खास तैयारी की है। ये मैच काफी बड़ा होने वाला है। क्योंकि यहां से एक मैच टीएलसी के लिए कंफर्म हो जाएगा।

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि टीएलसी के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जिस तरह का रवैय्या इस हफ्ते दिखाया उससे ये लगता है कि अगले हफ्ते फैटल 4वे मैच हो सकता है। एडम पियर्स पर उन्होंने बुरी तरह हमला किया। ये साल ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए अभी तक अच्छा रहा है। रेसलमेनिया में उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई

Quick Links