"पैसे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है" - रेसलिंग दिग्गज ने 2 पूर्व WWE वर्ल्ड चैंपियंस के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर किया बड़ा खुलासा

drew mcintyre edge wwe contract
2 पूर्व WWE चैंपियंस के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा अपडेट

WWE: ऐज (Edge) ने इसी साल 18 अगस्त के स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में शेमस (Sheamus) को हराने के बाद प्रोमो कट करते हुए अपने WWE करियर के खत्म होने के संकेत दिए थे। वहीं ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) इस समय रॉ (Raw) में मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ टीम बनाकर काम कर रहे हैं।

Ad

अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि दोनों सुपरस्टार्स के कॉन्ट्रैक्ट बहुत जल्द समाप्त होने वाले हैं, लेकिन नई डील को लेकर उनके और कंपनी के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। अब Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने उनके कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा:

"ऐज और ड्रू मैकइंटायर एक जैसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं। एक तरफ उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है, लेकिन नई डील में पैसे को लेकर दोनों पक्षों में सहमति नहीं बन पा रही है। यहां ऐसे काम नहीं होता कि आपने कुछ भी मांगा और आपको मिल गया। चाहे WWE के पास बेहिसाब पैसा क्यों ना हो, लेकिन नई डील में पैसे को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।"

मैल्टज़र ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा:

"टोनी खान बिजनेस चला रहे हैं, WWE भी एक बिजनेस चला रहा है। उन्हें तंख्वाह की प्रक्रिया का एक अंदाजा है। ये कंपनी कुछ भी खरीदने में सक्षम है, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे। उन्हें एक अंदाजा है कि किस सुपरस्टार को उनके लेवल के हिसाब से कितना पैसा मिलना चाहिए। कुछ रेसलर्स मानते हैं कि वो टॉप पर बैठे कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स के लेवल पर पहुंच चुके हैं। फिलहाल दोनों रेसलर्स के साथ यही स्थिति है।"
Ad

ड्रू मैकइंटायर ने COVID-19 महामारी के समय एक टॉप चैंपियन होते हुए कंपनी को कम्पटीशन में बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाली थी। क्रिएटिव टीम को उन्हें दोबारा चैंपियन बनने का मौका जरूर देना चाहिए जिससे वो इस बार लाइव क्राउड के सामने यादगार जीत दर्ज कर पाएं।

पूर्व WWE Superstar के अनुसार Edge AEW में जाने वाले हैं

ऐज ने अपने WWE करियर में लगभग सभी बड़ी उपलब्धियों को हासिल कर लिया है। इसलिए संभव है कि वो AEW में जाकर अपने रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड क्रिश्चियन केज को जॉइन कर सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में रायबैक ने उन कारणों पर चर्चा की, जिनसे रेटेड-आर सुपरस्टार AEW का रुख कर सकते हैं

राइबैक ने कहा:

"पहला कारण ज्यादा पैसा है। ऐज एक महान रेसलर हैं, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि इस समय AEW उनकी पैसे की मांग को पूरा करने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा सकती है। बेहतर वर्क शेड्यूल और वातावरण उनके यहां आने का दूसरा कारण होगा। तीसरे कारण का नाम क्रिश्चियन केज है। चौथा, क्रिस जैरिको और पांचवां कारण FTR है। जब आपके रियल लाइफ फ्रेंड्स किसी कंपनी में काम कर रहे हों तो आप भला क्यों AEW में नहीं जाना चाहेंगे।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications