रोमन रेंस (Roman Reigns) और ऐज(Edge) की राइवलरी इस समय रेसलमेनिया 37(WrestleMania 37) के लिए चल रही हैं लेकिन इससे पहले रोमन रेंस को फास्टलेन (Fastlane) में डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) का सामना भी करना है। रोमन रेंस के भाई जे उसो(Jey Uso) का इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज के साथ मैच होने वाला है। पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड में ऐज ने आकर जे उसो को मैच के लिए चुनौती दी थी और काफी बवाल मच गया था। जे उसो ने भी अब ट्वीट के जरिए ऐज को धमकी दी है। यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्डIts an absolute honor to be a part of this match. This Friday, I show you why I’m Right Hand Man to The Head of the Table. #MainEventJeyUso https://t.co/N7Nfoku2XT— The Usos (@WWEUsos) March 16, 2021रोमन रेंस के भाई जे उसो ने कही बड़ी बातदरअसल WWE SmackDown पिछले हफ्ते का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा था और मेन इवेंट में काफी घमासान देखने को मिला था। मेन इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ था। इसके बाद जे उसो ने एडम पीयर्स से Fastlane में होने वाले मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर बनने की मांग कर दी थी।ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतजे उसो की मांग के बाद ऐज ने रिंग में एंट्री की और जे उसो को मैच के लिए चुनौती पेश कर दी थी। इसके बाद ये भी कि दोनों के बीच होने वाले मुकाबले में जो भी जीत दर्ज करेगा, उसे Fastlane में होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर बनाया जाएगा।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थाइस हफ्ते ऐज और जे उसो के बीच खतरनाक मैच होने वाला है और इसमें रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन भी दखलअंदाजी कर सकते हैं। जे उसो ने ऐज के साथ लड़ने को लेकर सम्मान जताया और साथ ही ये भी कहा कि वो इस मैच में दिखाएंगे कि क्यों वो रोमन रेंस के दाएं हाथ हैं। अब इस मैच का इंतजार सभी फैंस को हैं क्योंकि ऐज भी एक्शन में नजर आएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।