बैकलैश पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के साथ हुए मैच के बाद ऐज WWE रिंग में नजर नहीं आए है। ऐज को इस मैच में इंजरी आई गई थी और अभी वो इससे रिकवर कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार रेसलमेनिया 37 से पहले ऐज फिट हो जाएंगे और वो इस पीपीवी में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?
ऐज के मैच को लेकर बड़ी बात?
इस साल रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने WWE में वापसी की थी। नौ साल बाद उन्होंने वापसी की थी। वापसी के बाद वो लगातार रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में रहे थे। दो बार दोनों के बीच मुकाबला हुआ था।दोनों ने एक-एक बार जीत हासिल की। समरस्लैम में इस बार फिर इऩ दोनों के बीच मैच होने वाला था लेकिन ऐज की इंजरी की वजह से प्लान रद्द हो गया।
रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की हालिया रिपोर्ट में अब डेव मैल्टजर ने बड़ी बात कही है। इस रिपोर्ट के अनुसार ऐज और रैंडी ऑर्टन के बीच रेसलमेनिया 37 में आई क्विट मैच होगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि इस मैच में रेसलमेनिया के टाइम पर कुछ बदलाव हो सकता है।लेकिन अभी के प्लान के हिसाब से ये आई क्विट मैच होने वाला है।
रैंडी ऑर्टन का जलवा इस समय WWE में चल रहा है। हैल इन ए सैल में ड्रू मैकइंटायर को हराकर 14वीं बार रैंडी ऑर्टन ने WWE चैंपियनशिप हासिल की है। रेसलमेनिया के बाद से लगातार इस चैंपियनशिप पर मैकइंटायर ने कब्जा किया था। अब ऐसा लग रहा है कि रेसलमेनिया तक रैंडी ऑर्टन ही चैंपियन बन रहेंगे। और इससे पहले ऐज की वापसी होगी और फिर दोनों के बीच शानदार मैच देखने को मिलेगा।
रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच अब अंतिम मैच होगा। WWE इस मैच को अच्छे से बिल्ड कर के इसमें कुछ ना कुछ नई शर्त जरूर रखेगी। रैंडी ऑर्टन इस समय WWE के सबसे बड़े हील है। और ऐज को भी WWE चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करनी होगी। अगले साल रेसलमेनिया में इस मैच के होने के उम्मीदें पूरी है। कुछ महीने बाद एरीना में फैंस की वापसी भी हो जाएगी। और फिर ऐज की वापसी अगले साल रॉयल रंबल में देखने को मिल सकती है। वापसी कर ऐज अब रैंडी ऑर्टन को चैलेंज कर सकते हैं। और ये राइवलरी सबसे बड़ी होगी।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown, Twitter Reactions: रोमन रेंस और उनके भाई के शॉकिंग सैगमेंट के बाद ट्विटर पर मचा बवाल