पिछले साल WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज (Edge) ने लगभग 9 सालों बाद वापसी की थी। साल 2011 में ऐज (Edge) को WWE से गर्दन के चोट के कारण रिटायर होने लगा था। हालांकि उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2020) में चौंकाने वाली वापसी की सभी को हैरान कर दिया। कुछ वक्त बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania 36) में मैच लड़ा और जीता भी जबकि ऐज (Edge) ने अपने अनुभव के बारे में बताया ।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाऐज हमेशा से WWE में टॉप सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। हॉल ऑफ फेमर ऐज ने 11 वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने नाम किया है। इसी के साथ उन्होंने दो बार Royal Rumble को जीता है। WrestleMania 36 में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। हालांकि ये काफी अलग था क्योंकि ये पूरी तरह से खाली ऐरिना था। अब एक इंटरव्यू में ऐज ने बताया कि WrestleMania 36 को लेकर अपना अनुभव बताया।हम WrestleMania में लड़ने वाले थे ये मेरे लिए काफी अजीब था क्योंकि वो पूरा ऐरिना खाली था। इससे पहले मैंने ऐसा कुछ नहीं किया था। मेरे पास इसका अनुभव भी नहीं था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैं.@EdgeRatedR completed his comeback by putting down @RandyOrton in a GRUELING #LastManStanding Match at #WrestleMania! https://t.co/wy7FMUFPxc pic.twitter.com/Gia7v4cQHv— WWE (@WWE) April 6, 2020WWE Royal Rumble 2021 को ऐज ने जीता हैWWE के दिग्गज ऐज को पिछले साल Backlash पीपीवी के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद उन्हेंन फिर से दूर होने पड़ा था। हालांकि इस साल Royal Rumble में चौंकाते हुए ऐज ने पहले नंबर पर एंट्री की और 29 सुपरस्टार्स से लड़ते हुए जीत दर्ज की। अब ऐज के पास मौका है कि वो WrestleMania में चैंपियनशिप मैच लड़ सके जो उन्होंने कभी हारी नहीं थी।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाऐज ने WWE NXT जानकर चैंपियनशिप फिन बैलर से बात की लेकिन ऐसा नहीं लगा कि वो उनके साथ लड़ना चाहते हैं। पिछले हफ्ते WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के सामने ऐज ने प्रोमो किया था लेकिन मैच का ऐलान नहीं हुआ। अब Raw में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ आने वाले हैं। उम्मीद की जा रहा है कि आने वाले दिन में ऐज का WrestleMania विरोधी तय हो जाएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।