पूर्व वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन (Christian) पिछले महीने WWE में वापस आए और उन्हें 7 साल रिंग से दूर रहने के बाद मैचों में परफॉर्म करने की अनुमति मिल चुकी है। अब ऐज (Edge) ने इस मामले पर खुलासा करते हुए बताया कि क्रिश्चियन की वापसी के बारे में उन्हें कितनी जानकारी रही।Sporting News को दिए इंटरव्यू में ऐज ने बताया कि क्रिश्चियन के इन रिंग रिटर्न से कुछ महीने पहले ही जानकारी मिल चुकी थी कि उनके बेस्टफ्रेंड को मैच लड़ने की अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने ये भी बताया कि क्रिश्चियन की Royal Rumble मैच में एंट्री के बारे में उन्हें 2 दिन पहले ही पता चला था।ये भी पढ़ें: 4 विमेंस सुपरस्टार्स जिनके साथ द ग्रेट खली WWE में टीम बनाकर काम कर चुके हैंउन्होंने कहा, "मैं उन लोगों में से एक रहा जिन्हें पहले ही उनके स्वस्थ होने के बारे में जानकारी मिली थी। लेकिन Royal Rumble से पूर्व शुक्रवार से पहले तक मुझे जानकारी नहीं थी कि वो मैच में एंट्री लेने वाले हैं। मैं उनके घर जा रहा था, बीच रास्ते में मुझे उनकी एंट्री के बारे में पता चला। मैंने उनके घर पहुंचकर उनसे कहा कि, 'ठीक है, अब हम दोनों Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने के लिए साथ सफर करेंगे।'"क्रिश्चियन ने WWE Royal Rumble मैच में नंबर-24 पर एंट्री ली, रिंग में करीब 18 मिनट बिताए और अंत में उन्हें सैथ रॉलिंस के हाथों एलिमिनेट होना पड़ा। इस बीच वो बॉबी लैश्ले को साथ मिलकर एलिमिनेट करने वाले 4 सुपरस्टार्स में से एक भी रहे।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो इस हफ्ते Raw के एपिसोड में हो सकती हैंWWE के पास ऐज और क्रिश्चियन की टीम बनाने का विकल्प भी खुला#RoyalRumble reunions 😭😭😭 pic.twitter.com/KCS7O8aqW0— WWE (@WWE) February 1, 2021इसी इंटरव्यू में ऐज से क्रिश्चियन के साथ टीम रीयूनियन के बारे में भी सवाल पूछा गया। WWE हॉल ऑफ फेमर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि इस बारे में अभी उन्हें कोई जानकारी नहीं है, लेकिन वो रीयूनियन जरूर होते देखना चाहेंगे।उन्होंने कहा, "टीम रीयूनियन जरूर मजेदार रहेगा। हम जब पहले एक टीम थे जब ऐसे कई मैच रहे, जो उस समय नहीं हो पाए थे। इसलिए अब उन मैचों के होने के विकल्प भी खुले होंगे। ऐज-क्रिश्चियन vs रोमन रेंस-सैथ रॉलिंस का मैच धमाकेदार होगा।"The feedback from the fans has been amazing & the comments from my peers is humbling. I just want to say thanks & I’m SO happy that stepping back in the ring at the #RoyalRumble meant as much to you as it did to me.If that was it, it was on my own terms. If it wasn’t, then...— Jay 'Christian' Reso (@Christian4Peeps) February 2, 2021ऐज और क्रिश्चियन WWE रिंग में आखिरी बार एक टीम के रूप में साल 2011 में नजर आए थे। Raw में हुए उस मैच में उन्हें अल्बर्टो डेल रियो और ब्रोडस क्ले की टीम के खिलाफ जीत मिली थी।ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो WWE Wrestlemania 37 में देखने को मिल सकते हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।