ऐज WWE में कई बार चैंपियन रह चुके हैं और इसके अलावा वो WWE हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं। WWE में ऐज ने सब कुछ हासिल कर लिया है। कंपनी के दिग्गजों की लिस्ट में ऐज का नाम आता है। ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो TLC 2020 के बाद ड्रू मैकइंटायर को WWE चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैंऐज ने सोशल मीडिया पर कही बड़ी बातऐज ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला और अपने करियर को लेकर इमोशनल मैसेज साझा किया। ऐज ने TLC मैच के बारे में बात की और खुलासा किया कि वो इस तरह के मैच दोबारा कभी नहीं लड़ेंगे।हैप्पी #TLC डे। ये अंतिम बार की याद है, जब मैंने मुकाबला किया था। और ईमानदारी से बताऊं तो ये सबसे आखिरी है, जिसमे मैंने हिस्सा लिया है। इसके बावजूद ये मेरी 10वीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के साथ बढ़िया तरह से खत्म हुआ। अगर हम हमारी कोई भी 6 बताते हैं तो आपको पता होगा कि अन्य 5 कौन है, क्योंकि वहां एक पीपीवी एक मैच में बदल जाएगा, ये हमारे डॉक्टर फ्रैंकेनस्टीन ने हमारे दिमाग में साथ डाला, हम किसी भी तरह से आपके ऊपर यकीन नहीं करेंगे। इसके बावजूद हम यहां है। आज सारे ही टैलेंट जो हिस्सा ले रहे हैं, दरवाजें तोड़ दो और सावधान रहो। View this post on Instagram A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr)9 साल पहले ऐज ने गर्दन में चोट के कारण रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। इस साल रॉयल रंबल में ऐज ने शानदार वापसी की। इसके बाद रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी फ्यूड हुई। बैकलैश में वो इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद से वो WWE टीवी पर अभी तक नजर नहीं आए। ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी पूरी तरह फिट नजर आती हैWWE में हर तरह के मैच ऐज ने लड़े हैं। TLC में फाइट के लिए वो हमेशा फेमस रहे हैं। ऐज और क्रिश्यिन एटीट्यूड एरा के दौरान हमेशा पॉपुलर इन मैचों के लिए रहते थे। ऐज की वरिंग में वापसी का इंतजार सभी कर रहे हैं। अगले साल रॉयल रंबल से पहले उनकी वापसी की उम्मीदें बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लगातार वो फैंस के बीच बने रहते हैं। कई समय से वो रिंग में नजर नहीं आए है। कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि अगले साल उनके लिए WWE ने बहुत बड़ा प्लान तैयार किया है। ये भी पढ़ें: 2021 में होने वाले RAW के पहले एपिसोड में हिस्सा लेंगे 20 से ज्यादा WWE दिग्गज, कई सुपरस्टारर्स के नामों का हुआ खुलासा