Elimination Chamber Surprises: WWE 1 मार्च (भारत में 2 मार्च) को Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस इवेंट के लिए अभी तक दो एलिमिनेशन चैंबर मैचों के अलावा एक बड़ा टैग टीम मुकाबला और Unsanctioned मैच बुक किया गया है। इसके अलावा Elimination Chamber में द रॉक (The Rock) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सैगमेंट भी देखने को मिलने वाला है। ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट में फैंस को कुछ सरप्राइज मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Elimination Chamber 2025 इवेंट में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Elimination Chamber 2025 मैच में Unsanctioned मैच का कोई नतीजा नहीं आ सकता है
Elimination Chamber 2025 के लिए केविन ओवेंस vs सैमी ज़ेन का Unsanctioned मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, मौजूदा समय में सैमी और केविन की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। ये दोनों सुपरस्टार्स Unsanctioned मैच जीतने से ज्यादा एक-दूसरे की हालत खराब करने पर ध्यान दे सकते हैं। इस वजह से ज़ेन-ओवेंस की इतनी बुरी हालत हो सकती है कि ये दोनों मैच लड़ना नहीं जारी रख सकते हैं। इस स्थिति में WWE इन दो पूर्व दोस्तों के बीच मैच का बिना किसी नतीजे के अंत करा सकती है।
4- WWE सुपरस्टार रॉक्सेन परेज़ 2025 Elimination Chamber विजेता बन सकती हैं
रॉक्सेन परेज़ ने बियांका ब्लेयर-नेओमी की वजह से राकेल रॉड्रिगेज़ का ध्यान भटकने का फायदा उठाकर उन्हें हराते हुए विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाई थी। रॉक्सेन इस मुकाबले में अंडरडॉग के रूप में उतरने वाली हैं और वो विजेता बनने के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। हालांकि, यह चीज भूलनी नहीं चाहिए कि परेज़ बेहतरीन रेसलर हैं। चूंकि, रॉक्सेन परेज़ NXT सुपरस्टार हैं इसलिए मैच में शामिल दूसरे सुपरस्टार्स उन्हें हल्के में ले सकते हैं। रॉक्सेन इसका फायदा उठाकर ना केवल अंत तक टिकी रह सकती हैं बल्कि विमेंस Elimination Chamber विजेता बनने में भी कामयाब रह सकती हैं।
3- WWE Elimination Chamber में द रॉक का ऑफर स्वीकार करने का नाटक करके उनपर खतरनाक हमला कर सकते हैं कोडी रोड्स
द रॉक ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स से उनकी आत्मा मांगी है। कोडी को रॉक को इसका जवाब Elimination Chamber इवेंट में देना है। रोड्स ने Raw के आखिरी एपिसोड में संकेत दिए थे कि वो फाइनल बॉस के ऑफर को स्वीकार करने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, संभव है कि यह उनकी चाल हो सकती है। अमेरिकन नाईटमेयर को पता है कि ऑफर ठुकराए जाने पर दिग्गज उनका बुरा हाल कर सकते हैं। हालांकि, कोडी रोड्स इस खतरे से बचने के लिए शायद ही फैंस के खिलाफ जाएंगे। इसके बजाए कोडी Elimination Chamber में ऑफर स्वीकार करने का नाटक करके द रॉक को खुश कर सकते हैं और जल्द ही उनपर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।
2- जॉन सीना WWE Elimination Chamber मैच से एलिमिनेट होने वाले सबसे पहले सुपरस्टार बन सकते हैं
जॉन सीना ने बिना कोई क्वालीफाइंग मैच लड़े Elimination Chamber मुकाबले में जगह बनाई है। सीना को इस साल Elimination Chamber विजेता बनने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, सच्चाई यह है कि जॉन का सिंगल्स मैचों में पिछले कई सालों का रिकॉर्ड काफी खराब है और उन्हें 2018 के बाद से ही सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिली है। सीनेशन लीडर को चैंबर मैच में अपने दम पर 5 रेसलर्स का सामना करना होगा। देखा जाए तो जॉन सीना के पास मैच प्रैक्टिस की भी कमी है। यही कारण है कि मुकाबले में कोई सुपरस्टार जॉन को पिन करके उन्हें सबसे पहले एलिमिनेट करते हुए सभी को चौंका सकता है।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस की गलती के कारण सैथ रॉलिंस Elimination Chamber विजेता बन सकते हैं
2025 मेंस Elimination Chamber मैच में जॉन सीना के अलावा सैथ रॉलिंस, सीएम पंक, लोगन पॉल, डेमियन प्रीस्ट और ड्रू मैकइंटायर कम्पीट करने वाले हैं। देखा जाए तो रोमन रेंस को सैथ के हमले के कारण ब्रेक पर जाना पड़ा है। यही कारण है कि रोमन Elimination Chamber में अपना बदला लेने के लिए वापसी कर सकते हैं। संभव है कि रेंस मुकाबले के आखिर में रिटर्न कर सकते हैं जब रॉलिंस समेत केवल दो सुपरस्टार रिंग में मौजूद हों। इसके बाद ट्राइबल चीफ, सैथ रॉलिंस को स्पीयर लगाने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, सैथ रास्ते से हट सकते हैं और स्पीयर दूसरे स्टार को लग सकता है। इसका फायदा उठाकर रॉलिंस, रोमन रेंस को केज से बाहर करके उस रेसलर को पिन करके Elimination Chamber विजेता बन सकते हैं।