एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) के लिए जंग अब शुरू हो गई है। इससे पहले ब्लू ब्रांड का एपिसोड भी खत्म हो गया है। Elimination Chamber का मैच कार्ड तैयार हो चुका है और अब इसमें एक और चैंपियनशिप मुकाबला जोड़ दिया गया है। फैंस को अब WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला Elimination Chamber में देखने को मिलेगा।
Elimination Chamber में होगा चैंपियनशिप मैच
21 फरवरी को Elimination Chamber का आयोजन होगा और शायना बैजलर, नाया जैक्स अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को इसमें डिफेंड करेंगी। इन दोनों का मुकाबला SmackDown विमेंस चैंपियन साशा बैंक्स और विमेंस रंबल मैच विजेता बियांका ब्लेयर के सात होगा।
ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown में ऐज को खतरनाक स्पीयर देने के बाद रोमन रेंस ने दिया चौंकाने वाला बयान
इन टीम्स की राइवलरी ब्लू ब्रांड में कई दिनों से चल रही है। इस हफ्ते भी काफी कुछ इनके बीच हुआ था। इसका नतीजा ये हुआ कि WWE ने इस बड़े मुकाबले का ऐलान पीपीवी के लिए कर दिया। ये मैच काफी शानदार होगा क्योंकि इसमें टॉप सुपरस्टार्स होंगी। बियांका ब्लेयर और साशा बैंक्स इस मैच में किस तरह का परफॉर्म करती है ये देखने वाली बात होगी। बियांका ब्लेयर ने हाल ही में विमेंस रंबल मैच जीता है और साशा बैंक्स भी इस समय चैंपियन है। इस पीपीवी में बियांका ब्लेयर कुछ नया काम भी कर सकती है क्योंकि वो कह चुकी है कि मेनिया में वो शायद साशा बैंक्स को चुनौती दे सकती हैं।
WWE Elimination Chamber 2021 का अबतक का मैचकार्ड इस प्रकार है:
1-ड्रू मैकइंटायर VS एजे स्टाइल्स VS जैफ हार्डी VS रैंडी ऑर्टन VS शेमस VS कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए पहला एलिमिनेशन चैंबर मैच)
2-असुका VS लेसी इवांस(Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)
3-बॉबी लैश्ले VS कीथ ली VS रिडल(यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
4-जे उसो VS केविन ओवेंस VS किंग कॉर्बिन VS सैमी जेन VS सिजेरो VS डेनियल ब्रायन(दूसरा एलिमिनेशन चैंबर मैच और जो जीतेगा वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस का सामना करेगा)
5- रोमन रेंस VS स्मैकडाउन एलिमिनेशन चैंबर मैच का विजेता(यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल मैच)
6- साशा बैंक्स, बियांका ब्लेयर VS नाया जैक्स, शायना बैजलर(विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।