"WWE में शानदार करियर के लिए विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच की हमेशा के लिए आभारी रहूंगी"

WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच
WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और ट्रिपल एच

ईवा मारिया(Eva Marie) पूर्व WWE सुपरस्टार रह चुकी हैं और साल 2013 से 2017 तक यहां काम कर चुकी हैं। इसके बाद से मारिया ने एक्ट्रेस, फैशन डिजाइनर और मॉडल के रूप में काम किया। हाल ही में एक इंटरव्यू में मारिया ने बताया कि वो WWE में वापसी के लिए तैयार हैं और काम करने की इच्छुक है। विमेंस डिवीजन में ईवा मारिया का बहुत बडा़ नाम रहा है और काफी अच्छे मैच उन्होंने दिए थे।

ये भी पढ़ें:-WWE पर लगाए गए बहुत ही गंभीर आरोप, रोमन रेंस के भविष्य को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 154 किलो का तगड़ा रेसलर हुआ भावुक

पूर्व WWE सुपरस्टार की वापसी पर बड़ा अपडेट

Muscle and Fitness को हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार ईवा मारिया ने अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में मारिया से WWE रिंग में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया था। उन्होंने कहा,

ये भी पढ़ें:-WWE इतिहास के सबसे लंबे सुपरस्टार को लेकर जॉन सीना के पिता ने जताई चिंता, कहा- ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा हाल ना हो जाए

मैं WWE से बहुत प्यार करती हूं। मैं अपने करियर के लिए विंस मैकमैहन, स्टैफनी मैकमैहन और खासतौर पर ट्रिपल एच की हमेशा के लिए आभारी रहूंगी। मेरा कोई नाम नहीं था और इसके बावजूद मुझे चांस दिया था। मैं दोबारा रिंग में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मुझे लगता है कि अगर इस समय WWE रिेंग में आने का ये सही टाइम है। ये एक अच्छा मोमेंट है और मुझे मौका मिला तो मैं जरूर इस पर काम करूंगी।

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस की जीत का कारण सामने आया, जॉन सीना को रिटायर करना चाहता है WWE चैंपियन, विंस मैकमैहन पर साधा गया निशाना

ईवा मारिया ने का WWE रिंग में आने से पहले कोई बड़ा नाम नहीं था लेकिन इसके बाद जरूर उनका नाम हो गया था। ट्रिपल एच ने मारिया को हमेशा बहुत सपोर्ट किया और उन्हें पुश भी NXT में दिया। मारिया की WWE रिंग में वापसी को लेकर पिछले कई समय से रिपोर्ट्स आ रही है लेकिन अभी तक कंफर्म कुछ नहीं है। खुद मारिया ने अब कह दिया है वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। शायद इस साल मारिया की WWE में वापसी हो सकती है और अगर उनकी वापसी होती है तो ये फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now