WWE इतिहास के सबसे लंबे सुपरस्टार को लेकर जॉन सीना के पिता ने जताई चिंता, कहा- ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा हाल ना हो जाए  

ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman)
ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman)

WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) की बुकिंग काफी खराब रही है और इस चीज को लेकर कई दिग्गज बयान दे चुके हैं। हाल ही में जॉन सीना(John Cena) के पिता ने कहा कि अगर ओमोस(Omos) को अगर सही से WWE ने बुक नहीं किया तो फिर उनका हाल भी ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसा हो जाएगा। जॉन सीना के पिता ने इस बात पर काफी चिंता जताई है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को कभी भी आजतक सही स्टोरीलाइन नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें:-WrestleMania के बाद WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस भी कंपनी को बड़े नुकसान से नहीं बचा पाए

WWE दिग्गज जॉन सीना के पिता का बड़ा बयान सामने आया

WWE WrestleMania 37 में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को हराकर एजे स्टाइल्स और ओमोस ने Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की है। ओमोस का ये डेब्यू मैच था और इसका बिल्डअप शानदार किया गया था। WWE इतिहास में ओमोस को सबसे लंबा सुपरस्टार माना गया है और उनका करियर आगे का काफी रोमांच होने वाला है।

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस की जीत का कारण सामने आया, जॉन सीना को रिटायर करना चाहता है WWE चैंपियन, विंस मैकमैहन पर साधा गया निशाना

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक मॉन्स्टर के रूप में काफी अच्छा काम किया था लेकिन WWE ने उनके कैरेक्टर में काफी बदलाव कर दिया। इस बात से जॉन सीना के पिता हमेशा नाराज रहते हैं। Boston Wrestling MWF’s Dan Mirade को इंटरव्यू देते हुए जॉन सीना के पिता ने कहा,

ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की दिग्गजों की 'बेइज्जती', मेन इवेंट में पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवाल

ब्रॉन स्ट्रोमैन के अलावा कई सुपरस्टार्स के साथ जो WWE ने किया मुझे उम्मीद है कि ऐसा ओमोस के साथ नहीं होगा। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि ओमोस को शानदार तरह से पुश दिया गया है। अब यहां से ऐसा नहीं होना चाहिए कि WWE को ब्रॉन स्ट्रोमैन का दूसरा वर्जन मिल जाए। उन्हें इस तरह बिल्ड नहीं किया जाना चाहिए कि बाद में सभी लोग कहेंगे ये क्या कर दिया। मुझे उम्मीद है ऐसा नहीं होगा क्योंकि मैं अभी तक काफी खुश उन्हें लेकर हूं।

पिछले तीन सालों में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने काफी अच्छा काम किया और WWE ने उनकी बुकिंग इस दौरान सही नहीं की। पिछले साल वो यूनिवर्सल चैंपियन जरूर बने लेकिन ये रन उनका कुछ खास नहीं रहा क्योंकि स्टोरीलाइन उन्हें सही नहीं मिल पाई।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links