SmackDown विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) का सामना WWE रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania बैकलैश) में बेली (Bayley) से होगा। WWE के इतिहास में पहली विमेंस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेली की लंबे समय बाद टाइटल शॉट के लिए वापसी हुई है। 380 दिनों तक SmackDown विमेंस चैंपियन रहने और COVID-19 महामारी के समय कंपनी की प्रमुख सुपरस्टार होने के बावजूद भी उन्हें WrestleMania 37 में कोई मैच नहीं मिला था।WrestleMania में बेली‌ के लिए कोई मैच ना होने पर उनके फैंस के बीच खासी नाराजगी देखी गई। फैंस ने ‌ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कीShould @itsBayleyWWE be an honorary member of The #nWo?Absolutely. #WrestleMania pic.twitter.com/FrusG3Qiz8— WWE (@WWE) April 11, 2021यह भी पढ़ें: "WWE में द फीन्ड द्वारा किए गए खतरनाक अटैक के बाद मेरे बच्चे रोने लगेWrestleMania 37 में बेली को कोई मैच ना मिलना वाकई में बहुत चौंकाने वाला था। इस हफ्ते स्पोर्ट्सकीडा रेसलिंग से बात करते हुए, बेली ने कहा कि अगर उन्हें फैंस का समर्थन नहीं होता तो वह इस शो में भी नहीं होती।DING DONG! Meet The @BellaTwins, @itsBayleyWWE! Stream #WrestleMania on @PeacockTV ▶️ https://t.co/MlZAhw4x3O pic.twitter.com/UEkJux9Dfi— WWE (@WWE) April 12, 2021मुझे लगता है ट्विटर पर फैंस ने मेरा काफी समर्थन किया। यही कारण है कि मुझे आखिर में शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। मैं मुझे सपोर्ट करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं मैच ना मिलने से दुखी नहीं हूं क्योंकि मैं WrestleMania में पहले भी अपने टाइटल को डिफेंड कर चुकी हूं। आखिर में मुझे बेला‌ ट्विंस द्वारा स्टेज की तरफ फेंक दिया गया यह वाकई में शर्मनाक था। यह सब अच्छा है। यह सब अब अतीत हैंजब रात के मेन इवेंट मैच के बारे में पूछा गया तो बेली इमोशनल हो गई। उन्होंने कहा कि फैंस के सामने अपने बेस्ट फ्रेंड को रेसलिंग करते देखना बहुत रोमांचित करने वाला दृश्य था।यह बहुत ही जबरदस्त और रोमांचित करने वाला दृश्य था। साशा बैंक्स को उस रोशनी और फैंस के बीच रेसलिग करते देखना अच्छा लगा। यह मेरे लिए अच्छा है कि मेरा कोई मैच नहीं था। वरना हम दोनों बहुत व्यस्त होते, और मैं यह मैच शायद नहीं देख पाती।साथ ही बेली ने कहा कि वह बियांका ब्लेयर‌ के लिए भी खुश थीं। वाकई में उनका प्रदर्शन शानदार थायह भी पढ़ें: मैंने बचपन में कभी नहीं सोचा था कि मैं WWE सुपरस्टार बन पाऊंगा"WWE सुपरस्टार बेली ने कहा कि बियांका ब्लेयर जैसा कोई नहीं हैबेली ने कहा कि बियांका ब्लेयर का प्रदर्शन बहुत शानदार था। उन्होंने दिखाया कि वह रेसलिंग रिंग में क्या करने में सक्षम है। स्पोर्ट्सकीडा रेसलिंग के साथ अपनी बातचीत के दौरान बेली ने बियांका ब्लेयर पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ामैंने आजतक बियांका ब्लेयर जैसा कोई नहीं देखा है। WWE SmackDown, Raw, NXT‌ में कई बहुत टैलेंटेड और ताकतवर विमेंस रेसलर मौजूद है। लेकिन बियांका जैसी कोई भी नहीं है। इसलिए यही कारण है कि मैं वास्तव में WrestleMania Backlash का इंतजार कर रही हूं। मैं दिखाना चाहती हूं कि मैं बियांका को आसानी से हरा सकती हूं।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस को WWE में जल्द मिल सकता है बड़ा धोखा, दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।