बैरन कॉर्बिन (Baron Corbin) के इस समय WWE में दिन सही नहीं चल रहे हैं। नाकामुरा के खिलाफ हार के बाद उनका मोमेंटम थोड़ा खराब हो गया। Draftkings वेबसाइट ने अब एक नई बात कही है। WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का हिस्सा बैरन कॉर्बिन हो सकते हैं। कॉर्बिन की सरप्राइज एंट्री फैंस को देखने को मिल सकती है। रेसलवोट्स ने ट्वीट कर इस बात की पूरी जानकारी दी। ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसेIt’s been brought to my attention that @DraftKings has Baron Corbin listed as a competitor for the Men’s MITB match tomorrow night. Since I’ve got a few questions on it, as of now - Shinsuke Nakamura is indeed still scheduled to participate. Idk what’s up w/ DraftKings. pic.twitter.com/udfL5vZJPC— WrestleVotes (@WrestleVotes) July 17, 2021क्या WWE अंतिम समय में कोई बड़ा बदलाव करेगा?Money in the Bank लैडर मैच में नाकमुरा भी रहेंगे। वेबसाइट में जो फोटो पोस्ट की गई है उसमें नाकामुरा का नाम शामिल नहीं है। बैरन कॉर्बिन जरूर यहां नजर आ रहे हैं। अब फैंस के मन में इस चीज को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या पीपीवी से पहले कोई बड़ा ऐलान WWE कर सकता है? ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएSmackDown में नाकामुरा और बैरन कॉर्बिन के बीच क्वालीफाई मैच हुआ था। इस मैच को नाकामुरा ने जीतकर लैडर मैच के लिए क्वालीफाई किया था। कॉर्बिन ने कहा था कि उन्हें इस मैच की सख्त जरूरत है। हालांकि वो नाकामुरा को नहीं हरा पाए थे।अब ऐसा लग रहा है कि अंतिम समय में लैडर मैच में कुछ बदलाव फैंस को देखने को मिल सकता है। लैडर मैच में बैरन कॉर्बिन को जोड़ा जा सकता है और अगर ऐसा हुआ तो फैंस के लिए ये बड़ा सरप्राइज होगा। ये भी पढ़ें:-जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहानIntroducing... The Corbin Fund Me!How much would you give @BaronCorbinWWE?#SmackDown pic.twitter.com/Z3CZmqBsn7— WWE (@WWE) July 17, 2021इससे पहले बैरन कॉर्बिन एक बार Money in the Bank लैडर मैच जीत चुके हैं। इस बार अगर वो शामिल होंगे तो एक बार उनके पास बड़ा मौक होगा। फैक्ट के हिसाब से देखा जाए तो अभी तक लैडर मैच का हिस्सा बैरन कॉर्बिन नहीं है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!