रोमन रेंस को हील सुपरस्टार बनाने का WWE का फैसला अभी तक सफल साबित हुआ है। लेकिन अब ये नया रूप लेने लगा है। रोमन को इन दिनों अपने अधिकतर मैचों में कोई ना कोई बेईमानी करते देखा जाता है।हालिया SmackDown एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखा गया। स्टील केज WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उन्हें केविन ओवेंस पर जे उसो की मदद से जीत मिली।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताईउनका बेईमानी का दौर अभी भी जारी है और सोशल मीडिया पर फैंस रोमन रेंस की खूब आलोचना कर रहे हैं। असल में फैंस द्वारा नापसंद किए जाने से ही रोमन और भी बड़े विलन बन पाएंगे।ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, 25 दिसंबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंरोमन रेंस की बेईमानी पर फैंस की प्रतिक्रियाhe can not beat KO he always has to get uso invloved /cheat he just sucks now ugh this make me wanna oh nvm— TeamCloudFive (@TeamCloudFive1) December 26, 2020"केविन ओवेंस को हराने में सक्षम नहीं हैं रोमन रेंस। हर बार बेईमानी करते हैं और जे उसो की मदद से जीत दर्ज करते हैं।"The head of a sinking table that reduces in number every single week 👍— Rob91LFC (@Rd91L) December 26, 2020"रोमन रेंस कमजोर पड़ रही टेबल के हेड हैं और वो टेबल हर हफ्ते और भी ज्यादा कमजोर होती जा रही है।"Wow @WWERomanReigns that was the most pathetic win I have ever seen. Sickening. And paulrus on his knee handing the title back 🤮🤮🤮— Vicky L (@vickyis46) December 26, 2020"ये मैंने अपने जीवन में सबसे बेकार जीत देखी है और मैं इससे दुखी हो चुका हूं। पॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस को घुटनों पर बैठकर चैंपियनशिप देने वाला लम्हा ही सबसे बेकार रहा।"@WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle It's official! Roman Reigns cannot retain his title without outside help which shows that Kevin Owens is better than Reigns which makes Reigns afraid to lose against Owens!— Michael Miranda, Jr (@MichaelMJr) December 26, 2020"रोमन बिना किसी की मदद के यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन नहीं कर सकते, उन्हें हमेशा बाहरी मदद की जरूरत होती है। ये दर्शाता है कि केविन ओवेंस, रोमन रेंस से बेहतर हैं और उन्हें केविन के खिलाफ हारने से डर लगता है।"Why can’t Roman look strong and win on his own.— RP1977 (@poolboy1977) December 26, 2020"रोमन रेंस अपने दमपर नहीं जीत सके और यही बात उन्हें कमजोर साबित करती है।"@WWERomanReigns.. question.. can you ever win a match by yourself? Always have to have someone do the dirty work for you? Such a coward and I’m over you. FYI, I didn’t even notice you were gone when you were getting new teeth. I was pulling for @FightOwensFight the whole time.— Lara Jill Blunt (@TheLifeOfLaJ) December 26, 2020"रोमन क्या तुम अकेले दम पर मैच नहीं जीत सकते। तुम्हें हमेशा बेईमानी ही करनी होती है। तुमसे ज्यादा डरपोक इंसान मैंने आज तक नहीं देखा। मैं पूरे मैच में केविन ओवेंस को सपोर्ट कर रहा था।"Coward , a puppy roman can't do anything without jay USO , he can't won any match without assistance he is not a he,he is a she , a she puppy— Kevin waweru (@Kevinwa94735676) December 26, 2020"डरपोक रोमन रेंस, जो जे उसो की मदद के बिना कुछ नहीं कर सकते।"reigns fell off smh kevin owens beat him twice and if reigns didn't need help he wouldn't be champion right now— Rex Livy (@rexlivy) December 26, 2020"रोमन अभी तक केविन को 2 बार हरा चुके हैं लेकिन अगर उन्हें बाहरी मदद नहीं मिलती तो ओवेंस अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बन चुके होते।"Once again with the help of his cousin Jey— Tarek Chirri (@TarekChirri) December 26, 2020"एक बार फिर बेईमानी और जे उसो की मदद से जीत।"ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बिग ई SmackDown में नए WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने