सैथ रॉलिंस को बुरे तरीके से हराने के बाद द फीन्ड "ब्रे वायट" स्मैकडाउन में अपने अगले दुश्मन की तलाश में थे। फीन्ड ने पिछले हफ्ते की स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन पर हमला किया था। जिसके चलते द फीन्ड अब सर्वाइवर सीरीज में डेनियल ब्रायन का सामना करेंगे। अगले महीने WWE स्टारकेड में फीन्ड एक और सुपरस्टार द मिज़ का सामना करेंगे। स्टारकेड दिसंबर के पहले हफ्ते में होने जा रहा है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि फीन्ड अब मिज़ की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन का स्टील केज में मुकाबला करेंगे। जोकि एक नो DQ मुकाबला होगा।Here's the @WWE #Starrcade promo that aired on @FOX5Atlanta during Smackdown @nodqdotcom @aaronrift @TheFansPodcast. @WWEBrayWyatt will face @BraunStrowman in a cage match. The show will air on the @WWENetwork from the @Infinite_Center Dec 1st at 6:30 pm. pic.twitter.com/xDJpMxJllQ— Thomas D Bradley (@ThomasDBradley) November 16, 2019स्ट्रोमैन और फीन्ड के बीच पुराना इतिहास है, दोनों ही वायट फैमिली का हिस्सा थे जिसमें ब्रे वायट लीडर थे। स्टारकेड में दोनों एक-दूसरे का पहली बार किसी सिंगल्स मुकाबले में आमना-सामना करेंगे।ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्डस्ट्रोमैन ने हाल ही में बॉक्सर टायसन फ्यूरी के खिलाफ क्राउन ज्वेल में मुकाबला किया था। उस मुकाबले में स्ट्रोमैन काउंटआउट से हार गए थे। लेकिन उसी शो में द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल टाइटल अपने नाम किया था और अब वह टाइटल स्मैकडाउन में है। इस महीने की सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने टाइटल का बचाव करेंगे। उम्मीद ये की जा रही है कि यहां फीन्ड अपना टाइटल डिफेंड कर लेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ अगर उनका मैच होता है तो मजा आ जाएगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं