WWE NXT सुपरस्टार फिन बैलर (Finn Balor) को इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह एक दिन Raw या SmackDown में जरूर वापसी करेंगे।
WWE मेन रोस्टर में जाने से पहले फिन बैलर ने सितंबर 2014 से जुलाई 2016 तक NXT में परफॉर्म किया। उन्होंने अपने मेन रोस्टर के तीन साल के रन में ज्यादातर समय Raw में बिताया। उसके बाद एक बार फिर 2019 में वह NXT में वापस आ गए।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो शायद आप WWE सुपरस्टार ब्रे वायट के बारे में भूल चुके हैं
रयान सैटिन के Out of Character पॉडकास्ट में बोलते हुए, फिन बैलर ने यह स्पष्ट किया कि वह Raw और SmackDown में अपना लॉन्ग-टर्म फ्यूचर देखते हैं:
बिल्कुल, बिल्कुल," उन्होंने कहा। "मैं बचपन से रेसलिंग देखता आया हूं और यही वह जगह है जहां मैं WWE में रेसलिंग करना चाहता हूं। 2019 में Raw में रेसलिंग करने के दौरान मुझे कुछ बदलाव करने की जरूरत महसूस हुई। इसलिए मैंने NXT में जाने का फैसला किया। मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में मैं Raw या SmackDown में वापसी करुंगा।
पिछले एक साल में, फिन बैलर ज्यादातर NXT चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रहे हैं। वह NXT के इस हफ्ते के एपिसोड में NXT चैम्पियनशिप के लिए कैरियन क्रॉस को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिनके WWE छोड़ने के बाद जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला
WWE Raw और SmackDown में फिन बैलर की उपलब्धियां
Raw में डेब्यू करने के एक महीने बाद SummerSlam 2016 में फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती। मैच के दौरान उन्हें कंधे में गंभीर चोट का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें सिर्फ एक दिन के बाद टाइटल छोड़ना पड़ा।
WWE के मेन रोस्टर पर बैलर का एकमात्र अन्य खिताब 2019 में आया जब उन्होंने बॉबी लैश्ले से इंटरकॉन्टिनेंटल चैम्पियनशिप जीते थे। फिन बैलर का आखिरी WWE मेन-रोस्टर मैच अगस्त 2019 में SummerSlam में 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ हुआ, जिसमें उन्हें हार मिली थी।
यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।