Matches WWE Subtly Teased WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में अभी एक महीने से ज्यादा समय बचा हुआ है। WWE ने शो के लिए चार मैच पहले ही ऑफिशियल कर दिए हैं और आने वाले समय में कुछ अन्य मुकाबलों के बारे में भी जानकारी मिल सकती है। WWE अलग-अलग स्टोरी आगे बढ़ा रहा है और इसके द्वारा कुछ बड़े मैचों के संकेत भी मिल चुके हैं। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े मुकाबलों के बारे में बात करेंगे, जो WWE ने इशारों-इशारों में WrestleMania 41 के लिए दे दिए हैं।
5- WWE Raw द्वारा WrestleMania 41 के लिए एजे स्टाइल्स vs लोगन पॉल टीज़ हुआ
लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स के बीच Raw के हालिया एपिसोड में सैगमेंट देखने को मिला। लोगन पॉल ने एक सेलेब्रिटी कॉमेडियन पर हमला किया और उन्हें बचाने के लिए एजे स्टाइल्स आए। स्टाइल्स ने पॉल पर हमला किया। लोगन भागने पर मजबूर हो गए। WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट अब करीब आ रहा है और ऐसे में स्टाइल्स vs लोगन मैच के संकेत WWE ने हालिया रेड ब्रांड शो द्वारा इशारों-इशारों में दे दिए हैं।
4- WWE WrestleMania में हो सकता है डेमियन प्रीस्ट vs ड्रू मैकइंटायर मैच
ड्रू मैकइंटायर और डेमियन प्रीस्ट के बीच पिछले कुछ समय से मैच के संकेत मिल रहे हैं। 2025 के मेंस Elimination Chamber मैच में डेमियन ने ड्रू मैकइंटायर को रोलअप से एलिमिनेट कर दिया था। SmackDown के आखिरी एपिसोड में स्कॉटिश स्टार और पूर्व जजमेंट डे मेंबर ने एक-दूसरे पर अलग-अलग मौकों पर हमला भी किया। WWE ने इसके द्वारा दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania 41 में मैच के संकेत दे दिए हैं। वो किसी खतरनाक शर्त के साथ लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।
3- WWE WrestleMania में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच के मिले संकेत
रिया रिप्ली और बियांका ब्लेयर के बीच पहले WrestleMania 41 में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की संभावना थी। बाद में रिया अपने टाइटल को इयो स्काई के खिलाफ हार गईं। मौजूदा समय में ब्लेयर और स्काई के बीच मैच ऑफिशियल है। Raw के हालिया एपिसोड द्वारा WWE ने इशारों-इशारों में बताया कि रिया रिप्ली भी इस मैच में शामिल हो सकती है। रिप्ली ने टाइटल हार का जिम्मेदार ब्लेयर को बताया। बाद में चैंपियन स्काई ने ब्लेयर और रिप्ली पर थप्पड़ भी जड़ा था। अब उनका ट्रिपल थ्रेट हो सकता है।
2- WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन vs केविन ओवेंस मैच के संकेत मिल गए हैं
रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच काफी बड़ा इतिहास रहा है। दोनों पहले बेहद अच्छे दोस्त थे लेकिन अभी कट्टर दुश्मन हैं। रैंडी ने Elimination Chamber 2025 में वापसी करके केविन ओवेंस की हालत खराब की और SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी प्राइजफाइटर पर निशाना साधा। WWE ने यहां से दोनों के बीच WrestleMania 41 में एक सिंगल्स मैच के संकेत दे दिए हैं।
1- WWE WrestleMania में रोमन रेंस vs सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच टीज़ हो चुका है
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच काफी कट्टर दुश्मनी हैं। रोमन रेंस के रिश्ते भी दोनों के साथ अच्छे नहीं हैं। Raw के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस ने वापसी की और सैथ रॉलिंस-सीएम पंक पर जबरदस्त तरीके से हमला किया। रोमन ने सैथ को Royal Rumble मैच से बाहर होने के बाद किए गए हमले का बदला लेने के लिए निशाना बनाया। दूसरी ओर सीएम पंक और पॉल हेमन को साथ देखकर रोमन को अच्छा नहीं लगा। इस कारण बेस्ट इन द वर्ल्ड भी निशाना बन गए। तीनों के बीच इस एंगल से WWE ने इशारों-इशारों में WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच के संकेत दे दिए हैं।