हाल ही में बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) WWE के नए चैंपियन बने हैं और उन्हें लगातार बधाई मिल रही हैं। अब WWE इतिहास के 3 महान अफ्रीकन-अमेरिकन चैंपियंस ने बॉबी लैश्ले को स्पेशल संदेश भेजा है। बुकर टी(Booker T,), मार्क हेनरी(Mark Henry) और रॉन सिमंस(Ron Simmons) ने WWE चैंपियनशिप जीतने पर बॉबी लैश्ले को खास अंदाज में बधाई दी है। ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?WWE के नए चैंपियन को तीन दिग्गजों ने शानदार अंदाज में दी बधाईइस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने द मिज को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की है। ये अनोखा कारनामा उन्होंने किया है और वो वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले पांचवें अफ्रीकन-अमेरिकन बन गए है। इसके अलावा WWE चैंपियनशिप जीतने की लिस्ट में वो द रॉक और कोफी किंस्टटन के बाद तीसरे सुपरस्टार बन गए है। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैंWWE ने इन तीनों सुपरस्टार्स का वीडियो शेयर किया और तीनों ने लैश्ले को बधाई दी है। बॉबी लैश्ले ने भी इन तीनों दिग्गजों की प्रतिक्रिया पर रिएक्ट किया है। यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिएDamn man this means the world to me. I’m gonna represent all of you the best I can. ✊🏾 https://t.co/IyZi8Y8Jxb— Bobby Lashley (@fightbobby) March 6, 2021WWE चैंपियनशिप जीतने का जश्न बॉबी लैश्ले का लगातार जारी हैं। अगले हफ्ते Raw के एपिसोड में भी वो इस चीज का जश्न मनाएंगे, इस चीज का ऐलान WWE ने पहले ही कर दिया है। बॉबी लैश्ले का चैंपियनशिप रन काफी लंबा चलने वाला है तो उनके पास जश्न मनाने के कई मौके हैं। द मिज ने पहले ड्रू मैकइंटायर के ऊपर मनी इन द बैंक कैश इन कर WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इससे पहले बॉबी लैश्ले ने ही मैकइंटायर के ऊपर हमला किया था और इसका फायदा मिज ने उठाया। द मिज का चैंपियनशिप रन ज्यादा लंबा नहीं चला था क्योंकि बॉबी लैश्ले ने उन्हें चुनौती दे दी थी। इसके बाद Raw में इस हफ्ते मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले ने काफी आसानी से WWE चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। द मिज पूरी तरह बेबस इस बार नजर आए और काफी आसानी से वो इस मैच को हार गए थे। खैर बॉबी लैश्ले ने WWE चैंपियनशिप जीतकर इतिहास जरूर रच दिया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।