WWE से निकाले गए भारतीय सुपरस्टार के धमाकेदार मैच का ऐलान, 53 साल के दिग्गज से होगी टक्कर

WWE
पूर्व WWE चैंपियन को लेकर अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal Match Announced: WWE ने अप्रैल में भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) को रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। उनके साथ-साथ कंपनी ने वीर महान और सांगा को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। महल पिछले कुछ समय से रेसलिंग में एक्टिव हो गए हैं। वो लगातार अच्छा काम कर खूब नाम कमा रहे हैं। अब एक बड़ी खबर उन्हें लेकर सामने आ रही है। WWE के पूर्व चैंपियन का जलवा अब Maple Leaf Pro Wrestling में दिखेगा। उनके धमाकेदार मैच का ऐलान कर दिया गया है।

Ad

जिंदर महल ने WWE में अच्छा काम किया था। साल 2017 उनके लिए बहुत ही शानदार रहा। उन्होंने दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की। उनका टाइटल रन अच्छा रहा था। इसके बाद भी उन्होंने कंपनी में रहते हुए कुछ खिताब अपने नाम किए। हालांकि, पिछले कुछ साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे। इंजरी और खराब बुकिंग के चलते उन्हें बहुत नुकसान हुआ। NXT में भी उन्होंने वीर महान और सांगा के साथ काम किया लेकिन मेन रोस्टर में ज्यादा कामयाबी नहीं मिल पाई।

Maple Leaf Pro Wrestling ने जिंदर महल को लेकर बड़ी घोषणा की है। MLW Forged In Excellence में एक टेबल मैच में उनका सामना 53 साल के दिग्गज बुली रे से होगा। ये मुकाबला 19 अक्टूबर को नाईट 1 में होगा। आपको बता दें जिंदर इस समय राज धेसी नाम से काम कर रहे हैं।

Ad

WWE से जाने के बाद जिंदर महल ने हासिल की जबरदस्त सफलता

अगस्त में जिंदर महल ने AAA TripleMania 32 CDMX में भी सफलता हासिल की थी। उन्होंने AEW रेसलर सतनाम सिंह के साथ मिलकर AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। जुलाई में भी महल को अच्छी कामयाबी मिली। WWE से रिलीज होने के बाद उन्होंने BLP Old Habits Die Screaming में पहला मैच लड़ा था। वहां पर महल ने डॉमिनिक गैरिनी को हराकर BLP टाइटल जीता। जिंदर मौजूदा समय में जिस अंदाज में काम कर रहे हैं वो बहुत ही काबिलेतारीफ है। फ्यूचर में किसी प्रमोशन द्वारा उन्हें अच्छा ऑफर पेश किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो ये उनके करियर के लिए बड़ी बात होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications