WWE स्टार्स रिंग के नीचे कैसे छिपते हैं? कंपनी से निकाले गए भारतीय रेसलर ने बड़े राज से उठाया पर्दा

WWE
पूर्व WWE सुपरस्टार का खास बयान सामने आया (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal Reveals Big Thing: WWE ने इस साल 19 अप्रैल को जिंदर महल (Jinder Mahal) को रिलीज कर दिया था। ये सभी के लिए काफी चौंकाने वाली खबर थी। उनके साथ-साथ कंपनी ने वीर महान और सांगा की भी छुट्टी कर दी थी। खैर महल ने इस बार बड़े राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि कैसे WWE स्टार्स मैच के दौरान रिंग के नीचे छिप सकते हैं। महल हाल ही में पूर्व WWE सुपरस्टार मेवेन हफमैने के यूट्यूब चैनल पर गेस्ट बनकर आए थे।

Ad

जिंदर महल ने पंजाबी प्रिजन मैच को लेकर बात की। मुकाबले में द ग्रेट खली की दखलअंदाजी के बाद साल 2017 में हुए Battleground में रैंडी ऑर्टन को हराकर महल ने अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। मेवेन ने महल से पूछा कि क्या सिंह ब्रदर्स उस दौरान रिंग के नीचे छिपे हुए थे। मॉडर्न डे महाराजा ने इसके बाद बताया कि कैसे स्टार्स को रिंग के नीचे छुपाया जाता है। उन्होंने कहा,

जब हम एक कमर्शियल ब्रेक पर होते हैं तब ये काम किया जाता है। प्रीमियम लाइव इवेंट मामले में अलग होता है। जब कोई वीडियो पैकेज चल रहा हो तो एरीना की सभी लाइटें बंद हो जाती हैं। उस दौरान रिंग क्रू कुछ ना कुछ करने के लिए बाहर आते हैं। आमतौर पर इस दौरान आप बिना किसी को देखे वहां छिप सकते हैं। मैंने ऐसा कई बार किया है।

पूर्व WWE चैंपियन जिंदर हमल ने ये भी कहा कि रिंग के नीचे एक आदमी होता है, जो प्रोड्यूसर से बात करता है। उन्होंने बताया,

रिंग के नीचे इसे बैड कहा जाता है। वहां एक छोटी सी चटाई होती है। वहां पर एक आदमी मॉनिटर लेकर बैठा होता है। उनके पास पानी की बोतलें होती हैं। उनके पास डाइट कोक और रेड बुल होता है। वो वहां से आराम से प्रोड्यूसर से बात करता रहता है। इसके जरिए आगे का पूरा काम होता है।

youtube-cover
Ad

पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने जीती थी चैंपियनशिप

WWE से जाने के बाद से जिंदर महल इंडिपेंटेंड सर्किट में अच्छा काम कर रहे हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने AAA TripleMania 32 CDMX में AEW रेसलर सतनाम सिंह के साथ मिलकर AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी। इसके अलावा भी उन्होंने शानदार काम कर खूब वाहवाही लूटी। खैर अब देखना होगा कि रेसलिंग में महल का करियर आगे कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications