पूर्व भारतीय WWE सुपरस्टार ने ट्रिपल चैंपियन बनने का किया दावा, भेजा संदेश

WWE के साथ काम कर चुके जिंदर महल ने तीसरी चैंपियनशिप जीतने का दावा किया (Photos: WWE.com)
WWE के साथ काम कर चुके जिंदर महल ने तीसरी चैंपियनशिप जीतने का दावा किया (Photos: WWE.com)

Jinder Mahal Vows Winning Another Championship: भारतीय मूल के पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने तीसरी चैंपियनशिप जीतने की भविष्यवाणी करके चौंकाने वाला संदेश भेजा है। जिंदर अब राज धेसी (Raj Dhesi) के नाम से रेसलिंग करते हैं। वह इस समय Black Label प्रो हैवीवेट चैंपियन हैं।

पूर्व में जिंदर महल के नाम से काम करने वाले धेसी को अप्रैल 2024 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था। वह तब से इंडिपेंडेंट सर्किट में काफी नाम कमा रहे हैं। वह अपनी तीसरी चैंपियनशिप जीत पर नज़र जमाए हुए हैं। All Hail The Maharaja में वह CPA को WrestlePro गोल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।

इस मैच की घोषणा होने के बाद राज ने सोशल मीडिया पर जवाब देते हुए कहा कि वह फिर से एक चैंपियनशिप जीतने वाले हैं। 28 सितंबर 2024 को न्यू जर्सी के रहवे रैक सेंटर में WrestlePro के होने वाले इवेंट में पूर्व WWE सुपरस्टार इलायस का मुकाबला मैफ से होगा, जबकि सेरेना डीब भी वहीं नज़र आएंगी। राज ने अपने मैच को लेकर कहा

"एक और चैंपियनशिप 28 सितंबर 2024 को आ रही है।"

आप उनकी सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE दिग्गज ने जिंदर महल को टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में मदद की

AEW स्टार सतनाम सिंह के साथ मिलकर TripleMania XXXII: Mexico City में जिंदर महल ने साइको क्लाउन और नीग्रो केसेस तथा डॉ. वैग्नर जूनियर और गलेनो डेल मॉल को हराया था। इस मैच के दौरान जैफ जैरेट ने केसेस के सर पर गिटार मार दिया था। इसकी वजह से धेसी और सिंह ने AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत ली थी

राज पहले ही टैग टीम चैंपियन हैं और वह Black Label प्रो हैवीवेट चैंपियन भी हैं। WWE में भी जिंदर ने कई चैंपियनशीप जीती थीं। वह एक बार WWE चैंपियन तथा एक ही बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने दो बार 24/7 चैंपियनशिप जीती हुई है। अब उन्होंने एक अलग कंपनी में चैंपियनशिप जीतने का दावा किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राज अपने सपने और भविष्यवाणी को सच करते हुए ट्रिपल चैंपियन बन पाएंगे, या फिर उनकी बात सच नहीं होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications