14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं। कई सालों बाद भी एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी इस समय काम कर रहे हैं। BT Sport को हाल ही में रिडल ने अपना इंटरव्यू दिया। रिडल ने कहा कि रैंडी ऑर्टन जब उनसे पहली बार मिले थे तब वो काफी गलत उनके बारे में सोचते थे। रैंडी ऑर्टन को लगता था कि रिडल (Riddle) काफी असभ्य है। रिडल और रैंडी ऑर्टन इस समय टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज ने कहा 'अलविदा', रोमन रेंस का 3 दुश्मनों से होगा मैच, जॉन सीना को लेकर अहम खुलासाWWE सुपरस्टार रिडल ने रैंडी ऑर्टन को लेकर दिया बड़ा बयानरैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से रिडल को काफी फायदा मिल रहा है। दोनों रिंग में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। रिडल कई बार कह चुके हैं कि रैंडी ऑर्टन के साथ काम करना उनके लिए सपने जैसा है। रिडल ने बड़ा बयान देते हुए कहा,ये भी पढ़ें: WWE Money in the Bank में रोमन रेंस ने भारतीय सुपरस्टार का किया था बहुत ही बुरा हाल, खतरनाक स्पीयर देकर किया था 'अधमरा'जब मैंं रैंडी ऑर्टन से पहली बार मिला था तब मैंने एक स्टोरी सुनी थी। रैंडी ऑर्टन मेरे बारे में गलत सोचते थे, वो सोचते थे कि मैं काफी असभ्य हूं। ये इसलिए क्योंकि मैं उनके पास नहीं गया और उनसे बात नहीं की। मैंने काफी समय बाद उन्हें अपने बारे में बताया था। रैंडी ऑर्टन का इतिहास शानदार रहा और मैं उनसे उलझना नहीं चाहता था। दरअसल जब मैं पहली बार आया तो वो किसी और से बात कर रहे थे इसलिए मैं उनसे मिलने नहीं गया। उन्होंने इस चीज को गलत समझा। ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: पूर्व सुपरस्टार की अनडिफिटेड स्ट्रीक नहीं तोड़ना चाहते थे गोल्डबर्ग, Roman Reigns के SummerSlam 2021 प्लान पर अपडेटरिडल ने पिछले साल ही मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। अभी तक काफी अच्छे मैच रिडल ने लड़े। रैंडी ऑर्टन के साथ भी उनका मैच अच्छा रहा था। इसके बाद ही रैंडी ऑर्टन ने प्रभावित होकर उनके साथ टैग टीम में काम किया।"The day I and @RandyOrton clicked was when I had 𝘁𝗵𝗮𝘁 promo with @WWEAsuka...""I go to the locker room, Randy comes in and goes 'Hey Riddle, was that planned? I don't care if it was, best work yet' and left!"This makes us love @SuperKingofBros and RK-Bro even more 😂🤣 pic.twitter.com/XoByrMpmOO— WWE on BT Sport (@btsportwwe) July 9, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!