Bray Wyatt के पूर्व साथी ने WWE रिंग में 3 महीने बाद वापसी के दिए संकेत, सोशल मीडिया पर एक शब्द का संदेश देकर चौंकाया

Pankaj
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई
WWE सुपरस्टार को लेकर अहम जानकारी सामने आई

Braun Strowman: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), जिन्हें तीन महीने से अधिक समय से नहीं देखा गया है, ने एक शब्द के संदेश के साथ सनसनीखेज वापसी छेड़ दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी।

2021 में रिलीज़ होने के बाद, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पिछले साल WWE में वापसी की और उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। अपनी चौंकाने वाली वापसी के बाद से स्ट्रोमैन का ओमोस और गुंथर जैसे रेसलर्स के साथ ड्रीम मैचअप हुआ।

स्ट्रोमैन को आखिरी बार WWE टेलीविजन पर रिकोशे के साथ एक टैग टीम में देखा गया था। इन दोनों ने टैग टीम के रूप में ब्लू ब्रांड में अच्छा काम किया। दोनों को अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप पाने का मौका भी मिला।

Wrestlemania में फैटल 4वे टैग मैच में कम्पीट करने के बाद, दोनों को Raw में शामिल किया गया। हालांकि मई में ब्रॉन ने घोषणा की कि उन्होंने अपने गर्दन की सर्जरी करवाई है। इस बात से फैंस चौंक गए थे। तब से उनकी वापसी की बातें भी लगातार चल रही हैं।

पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने अब वापसी का संकेत देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है और फैंस को एक शब्द का संदेश भी दिया है। उन्होंने इसके जरिए दिवंगत ब्रे वायट को भी ट्रिब्यूट दिया है। आप सभी को पता है कि स्ट्रोमैन और वायट ने साथ में बहुत काम किया।

WWE सुपरस्टार Ricochet ने दी थी जानकारी

रिकोशे और ब्रॉन स्ट्रोमैन टैग टीम के रूप में अच्छा काम कर रहे थे। हालांकि स्ट्रोमैन का WWE में दूसरा रन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। कुछ समय पहले Ten Count Media को रिकोशे ने अपना इंटरव्यू दिया था। वहां पर उनसे स्ट्रोमैन के स्वास्थ्य के संबंध में सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा था,

"वो स्वस्थ हैं, उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। मैं जानता हूं कि वो वापसी के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और मैं केवल उम्मीद ही कर सकता हूं कि वो जल्द वापस आएंगे। मैं अपने टैग टीम पार्टनर को मिस कर रहा हूं। हम एकसाथ अच्छा काम कर रहे थे और फैंस को भी हमारी टीम पसंद आ रही थी। मैं टैग टीम चैंपियन बनना चाहता था और जब रोस्टर के सबसे तगड़े रेसलर्स में से एक आपके साथ हो तो ऐसा होना पूरी तरह संभव था। मैं उन्हें वापस देखने के लिए उत्साहित हूं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now