Drew McIntyre Makes Major Announcement: पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को WWE द्वारा सस्पेंड किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने करियर से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक टैलेंट एजेंसी के साथ डील साइन करने का खुलासा किया है।
ड्रू मैकइंटायर के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे हैं। Money in the Bank 2024 उनके लिए कुछ खास नहीं रहा। मेंस लैडर मैच जीतकर उन्होंने ब्रीफकेस अपने नाम किया था। बाद में उनका कैश-इन भी फेल हो गया था। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान उन्होंने ब्रीफकेस कैश-इन करने के लिए एंट्री की थी लेकिन पंक ने आकर उनके ऊपर हमला कर दिया था।
प्रीमियम लाइव इवेंट खत्म होने के बाद मैकइंटायर ने पोस्ट-शो में तोड़फोड़ की। एडम पीयर्स ने भी इस दौरान मैकंटायर को समझाया था लेकिन वो नहीं माने। पीयर्स ने इसके बाद ड्रू को सस्पेंड करने का ऐलान किया और उनके ऊपर भारी जुर्माना भी लगाया।
Raw के लेटेस्ट एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर मौजूद नहीं थे। X पर अपडेट देते हुए ड्रू ने खुलासा किया कि उन्होंने टैलेंट कंपनी पैराडाइम के साथ एक डील साइन की है। आपको बता दें ये कंपनी पहले ही सीएम पंक, डेमियन प्रीस्ट और टिफनी स्ट्रैटन सहित कई सुपरस्टार्स से जुड़ी हुई है। ड्रू ने X पर कहा,
जब एक दरवाजा बंद हो जाता है। चूंकि मुझे WWE द्वारा ऑफिशियल तौर पर सस्पेंड कर दिया गया है। इस वजह से मैं नए मौके तलाशने के लिए उत्सुक हूं।
क्या WWE SummerSlam 2024 में होगा बड़ा मैच?
ड्रू मैकइंटायर अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में नज़र आएंगे। ड्रू और पंक की राइवलरी इस समय बहुत ही जबरदस्त चल रही है। इनकी राइवलरी काफी लंबी हो गई लेकिन फैंस को मजा आ रहा है। इस फ्यूड में अभी तक पंक भारी पड़े हैं। उन्होंने कई मौकों पर मैकइंटायर को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
ड्रू कई बार चैंपियन बनने की कगार पर पहुंचे लेकिन पंक ने सब बिगाड़ दिया। इनकी राइवलरी आगे और भी जबरदस्त देखने को मिलेगी। SummerSlam 2024 में दोनों के बीच वन-ऑन-वन मुकाबला देखने को मिल सकता है। रेड ब्रांड के आने वाले एपिसोड में कई चीजें क्लियर हो जाएंगी।