AJ Styles Says Retirement is Near: WWE में कई दिग्गज काम कर रहे हैं, जो नए रेसलर्स के साथ स्टोरी का हिस्सा बनकर उन्हें फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। इनमें से एक हैं एजे स्टाइल्स (AJ Styles) जिन्होंने हाल में एक बातचीत के दौरान यह खुलासा किया कि वह कब रिटायरमेंट लेने वाले हैं। उन्होंने इस बातचीत में कहा कि वक्त जल्दी खत्म हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह खुद के लिए एक जंग है।
एजे स्टाइल्स WWE में 7 बार चैंपियन रहे हैं और 2016 से कंपनी के साथ हैं। उन्होंने हाल में फैंस को हैरान कर दिया था, जब उन्होंने एक ऐसा सैगमेंट किया, जिसमें लगा जैसे वह रिटायरमेंट लेने वाले हैं। इससे उलट उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर अटैक किया, जिसकी वजह से उन्हें Clash at the Castle में एक मैच प्राप्त हो गया।
यह मैच आई क्विट की शर्त के साथ लड़ा गया था, जिसमें स्टाइल्स हार गए थे। WWE रिंग से दूरी बनाए हुए स्टाइल्स ने WrestleManiac UK के साथ बातचीत में बताया कि उनके पास रिटायरमेंट के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब ज्यादा समय नहीं बचा है। उन्होंने इसके पीछे का कारण उनके दिल और शरीर के बीच में चल रही जंग को बताया। उन्होंने कहा,
"आप जानते हैं, मेरा दिमाग कह रहा है कि हमारे पास ज्यादा समय नहीं है। मेरा शरीर कह रहा है कि हम कर सकते हैं, दिमाग कह रहा है हम नहीं कर सकते हैं। यह मेरे दिमाग और शरीर के बीच में एक बहस है कि हम आखिरकार कब तक काम कर सकते हैं। मैं आपको बता दूं कि यह ज्यादा देर तक नहीं चलेगा क्योंकि वक्त खत्म हो रहा है।"
WWE दिग्गज द अंडरटेकर ने एजे स्टाइल्स का किया शुक्रिया
द अंडरटेकर का आखिरी WWE मैच WrestleMania 36 में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हुआ था। बोनयार्ड मैच के नाम से किए गए इस मैच में द फिनाम को जीत मिली थी। इस मैच के लिए द अंडरटेकर ने अब एजे स्टाइल्स का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने यह बात हाल में अपने पॉडकास्ट Six Feet Under में कही है।
द अंडरटेकर का मानना है कि अगर एजे स्टाइल्स ना होते, तो यह मैच नहीं हो सकता था। WWE के डेडमैन ने कहा कि वह स्टाइल्स के साथ काम करना चाहते थे। इसी बातचीत में उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन को लेकर जो बात कही वह हैरान कर सकती है। मिनिस्ट्री ऑफ डार्कनेस के सदस्य रहे टेकर ने कहा कि उन्होंने स्टाइल्स को शॉन माइकल्स की जगह उनको वहां पर रखा था।