WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) का प्रो रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं लेकिन वो फुटबॉल को भी बहुत ज्यादा पंसद करते हैं। यूरो कप (Euro Cup) का आगाज 11 जून को हो चुका था। राउंड ऑफ 16 इस समय चल रहा है और जल्द इसका विजेता सामने आ जाएगा। इस समय नॉकआउट मुकाबले यूरो कप में चल रहे हैं। पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने यूरो कप के विजेता को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी। मैकइंटायर के अनुसार स्विट्जरलैंड इस बार चैंपियन बनेगी।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर लगाए गए आरोप, WWE सुपरस्टार जिंदर महल को लगा झटका, रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान?WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने दिया बड़ा बयानइस हफ्ते WWE Raw टॉक में होस्ट ने यूरो कप को लेकर ड्रू मैकइंटायर से सवाल पूछा। स्विट्जरलैंड ने हाल ही में फ्रांस को हराकर सभी को चौंका दिया था। ड्रू मैकइंटायर ने भी कह दिया कि उनकी फेवरेट टीम स्विट्जरलैंड है। WWE सुपरस्टार सिजेरो का नाम भी इस दौरान मैकइंटायर ने लिया। आपको बता दें सिजेरो स्विट्जरलैंड से आते हैं।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएLooks like some party lads! Will be doing everything to rock up at the Euros as WWE Champion 🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿 https://t.co/UrBaAzYXN1— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) November 13, 2020ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाइस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर ने Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर लिया। मेन इवेंट में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स और रिडल के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच में हुआ था। ड्रू मैकइंटायर ने शानदार मैच में जीत हासिल की। मैकइंटायर इस समय WWE चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उनके पास अंतिम मौका होगा। Money in the Bank लैडर मैच के विजेता अगर मैकइंटायर बनेंगे तो वो फिर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं।वैसे ड्रू मैकइंटायर को दोबारा WWE चैंपियन बनने के बहुत मौके मिल चुके हैं। फैंस भी अब इस बात से काफी नाराज चल रहे हैं। बॉबी लैश्ले के खिलाफ लगातार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि ड्राफ्ट में इस बार मैकइंटायर का ब्रांड बदल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।