AJ Styles: WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) पिछले स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने शो के ओपनिंग और अंतिम सैगमेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसके साथ ही वह ड्राफ्ट का आयोजन देखने को मिला लेकिन वह अब भी SmackDown का ही हिस्सा हैं। इसको लेकर स्टाइल्स ने अपने विचार रखे हैं।
एजे स्टाइल्स के अलावा बियांका ब्लेयर, कार्मेलो हेज, रैंडी ऑर्टन, द ब्लडलाइन, नाया जैक्स, एलए नाइट और एंड्राडे SmackDown में ड्राफ्ट हुए थे। एजे स्टाइल्स ने अपने ड्राफ्ट को लेकर बैकस्टेज विचार रखे जिसे कंपनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा
"आपने देखा, मुझे लग रहा था कि मैं Raw का हिस्सा बनने वाला हूं। मुझे लगता है कि वह अपने चैंपियंस को बचाना चाहते हैं। अब हम जानते हैं कि Backlash में क्या होने वाला है।"
आप वह सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को Backlash में कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मिलेगा मौका
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स को WrestleMania XL में एलए नाइट के खिलाफ अपने मैच में हार मिली थी। इसके बाद कंपनी ने एक नंबर वन कंटेंडर टूर्नामेंट का आयोजन किया था जिसमें जीतने वाले रेसलर को मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ मौका मिलने वाला था।
यह मौका Backlash में मिलने वाला था और टूर्नामेंट को जीतकर एजे स्टाइल्स ने इसपर अपनी दावेदारी पेश की थी। स्टाइल्स ने पिछले SmackDown एपिसोड में इसको लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और अब यह मैच ऑफिशियल हो गया है। एजे स्टाइल्स के लिए 2016 से अबतक का सफर धमाकेदार रहा है।
वह दो बार वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं लेकिन वह अबतक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन नहीं बने हैं। Backlash में वह अपने ड्रीम को पूरा करके बड़ा इतिहास लिखना चाहेंगे। कोडी रोड्स ने WrestleMania XL में अपने सपने को पूरा किया था और वह अब चैंपियन हैं। कोडी रोड्स ने इस चैंपियनशिप को जीतने का प्रयास WrestleMania 39 में भी किया था लेकिन वह सोलो सिकोआ और रोमन रेंस की चीटिंग के चलते ऐसा करने में असफल रहे थे। यह देखना होगा कि वह अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए रिटेन कर पाते हैं या नहीं।