Former WWE Champion Jinder India T20 World Cup: WWE ने कुछ महीने पहले जिंदर महल (Jinder Mahal) समेत बाकी इंडस शेर मेंबर्स को रिलीज कर दिया था। जिंदर WWE के बाहर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं। अब धाकड़ पूर्व WWE चैंपियन महल को लेकर ब्लॉकबस्टर ऐलान हुआ है और वो आईसीसी T20 मेंस वर्ल्ड कप 2024 के भारत vs कनाडा मैच के दौरान नज़र आकर अपना जलवा बिखेरने वाले हैं।बता दें, T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। इंडियन टीम ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएस को हराकर सुपर 8 में प्रवेश कर चुकी है। अब भारत को ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ लड़ना है। भले ही, रोहित शर्मा की टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन कनाडा के खिलाफ उनका मैच काफी जरूरी है और वो यह मैच जीतकर मोमेंटम बनाए रखना चाहेंगे।वहीं, कनाडा सुपर 8 की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और वो भारत के खिलाफ मैच में अपना सम्मान बचाने उतरेगी। भले ही, WWE में जिंदर महल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था लेकिन वो कनाडा के रहने वाले हैं। हाल ही में कनाडा क्रिकेट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से ऐलान किया कि जिंदर महल उर्फ राज देसी 15 जून को फ्लोरिडा में होने वाले भारत vs कनाडा मैच के दौरान अटेंडेंस में मौजूद रहने वाले हैं। बता दें, जिंदर महल की नागरिकता कनाडा की है लेकिन उनकी जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं। View this post on Instagram Instagram Postजिंदर महल ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?जिंदर महल ने WWE में अपना आखिरी मैच 5 अप्रैल 2024 को SmackDown के एक एपिसोड में लड़ा था। यह आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच था लेकिन जिंदर को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, महल ने अपना आखिरी बड़ा मुकाबला 15 जनवरी 2024 को Raw के एक एपिसोड में लड़ा था।रेड ब्रांड के इस एपिसोड में मॉडर्न डे महाराजा को सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला था। जिंदर महल ने यह मैच जीतने के लिए अपनी जी-जान लगा दी थी लेकिन अंत में सैथ विजयी रहे थे। View this post on Instagram Instagram Post