Former WWE Champion Match announced: WWE से इसी साल निकाले गए पूर्व चैंपियन जिंदर महल उर्फ राज धेसी (Jinder Mahal Aka Raj Dhesi) के बड़े मैच का ऐलान हो गया है। महल 20 अक्टूबर (भारत में 21 अक्टूबर) को Maple Leaf Pro Wrestling Forged In Excellence की नाईट 2 में भूपिंदर गुर्जर के साथ टीम बनाकर क्यूटी मार्शल और दिग्गज बुली रे का सामना करने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postहाल ही में इसी इवेंट के नाईट 1 में जिंदर महल और बुली रे के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले में महल का प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन अंत में क्यूटी मार्शल द्वारा दखल दिए जाने का फायदा रे ने उठाया और जीत दर्ज की थी। इन दोनों ने जिंदर महल के ऊपर अटैक करना जारी रखा था। इसी वक्त भूपिंदर गुर्जर ने आकर राज धेसी को बचाया। इसके बाद दोनों के बीच मैच का ऐलान किया गया।इस मैच का ऐलान करते हुए कहा गया,"जिस तरह से टेबल्स मैच का अंत हुआ उसी वजह से नाईट 2 में बुली रे और क्यूटी मार्शल की टीम का सामना 'द महाराजा' राज धेसी और भूपिंदर गुर्जर से होगा।"आप इस पोस्ट को यहां देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram PostWWE ने अप्रैल 2024 में जिंदर महल समेत कई रेसलर्स को किया था रिलीज पिछले कुछ सालों में लगातार WWE द्वारा रेसलर्स को रिलीज किए जाने का सिलसिला देखने को मिल रहा है। इस साल भी यह परंपरा जारी रही और अप्रैल में भी कई स्टार्स को निकाला गया था। इसमें जिंदर महल, सौरव गुर्जर उर्फ सांगा, वीर महान, ज़ाया ली, वॉन वैगनर, ज़ियोन क्विन और कैमरन ग्राइम्स जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।महल ने साल 2024 की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और Raw में उनका द रॉक के साथ एक बेहतरीन सैगमेंट देखने को मिला था। इसके अलावा उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच भी मिला था और इस मैच को काफी ज्यादा हाइप भी मिली थी। यहां तक कि कयास लगाए जाने लगे थे कि वो चैंपियन बन सकते हैं, लेकिन अंत में उन्हें हार मिली। हालांकि, इसके बाद चीजें उनके लिए सही नहीं गई और बाद में उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया गया। कंपनी द्वारा निकाले जाने के बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट रेसलिंग में कदम रखा और वो वहां अपना जलवा बिखेर रहे हैं।