पूर्व WWE चैंपियन और भारतीय स्टार से चैंपियनशिप ली गई वापस, 214 दिनों की बादशाहत का हुआ दुखद अंत; जानें पूरा मामला

Ujjaval
जिंदर महल और उनके पार्टनर से चैंपियनशिप ले ली गई (Photo: WWE.com)
जिंदर महल और उनके पार्टनर से चैंपियनशिप ले ली गई (Photo: WWE.com)

Jinder Mahal & Satnam Singh Vacates Title: पूर्व WWE चैंपियन राज धेसी उर्फ जिंदर महल (Raj Dhesi aka Jinder Mahal) पिछले कुछ महीनों से लगातार जबरदस्त काम करते हुए चर्चा का विषय बन रहे हैं। WWE से निकाले जाने के बाद महल को इंडिपेंडेंट सर्किट पर बहुत सफलता मिल रही है। हाल ही में इस भारतीय मूल के सुपरस्टार और उनके टैग टीम पार्टनर के चैंपियनशिप रन का अचानक अंत देखने को मिल गया है। कंपनी ने उनसे टाइटल वापस ले लिया है।

Ad

राज धेसी और AEW स्टार सतनाम सिंह ने अगस्त 2024 में हुए AAA TripleMania XXXII इवेंट में हिस्सा लिया था। इसी बीच उन्होंने ट्रिपल थ्रेट मैच में नेग्रो कैसास-साइको क्लाउन और डॉक्टर वैग्नर जूनियर-गलेनो डेल माल को हराकर AAA टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। मैच में जैफ जैरेट के दखल के चलते राज और सतनाम जीत गए थे। इसके बाद से उन्होंने एक बार भी टाइटल को डिफेंड नहीं किया।

Lucha Libre AAA Worldwide ने अब ऑफिशियल तौर पर राज धेसी और सतनाम सिंह से चैंपियनशिप लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कारण देते हुए बताया कि दोनों एक्टिव नहीं हैं और इसी के चलते उनसे टाइटल वापस लिए जा रहे हैं। इसी के चलते भारतीय स्टार सतनाम और पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल की 214 दिनों की बादशाहत का दुखद अंत हो चुका है।

Ad

पूर्व WWE स्टार राज धेसी ने AEW में डेब्यू की संभावना पर दिया बयान

जिंदर महल को 19 अप्रैल 2024 को WWE द्वारा रिलीज कर दिया गया था। इसके बाद से वो इंडिपेंडेंट सर्किट पर राज धेसी नाम से काम कर रहे हैं। उनका AEW में डेब्यू नहीं हुआ है। For The Love Of Wrestling 2025 को इंटरव्यू देते हुए धेसी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

Ad
"AEW में ऑफिशियल लेवल पर बात नहीं हुई। किसी ने मुझे ऑफिशियल लेवल पर ऑफर नहीं दिया है। मैं अभी खुद के सफर का आनंद ले रहा हूं। अगर मैं किसी बड़े प्रमोशन के साथ साइन करता हूं, जो फिर सबकुछ सही होना चाहिए। स्टोरीलाइन और बिजनेस के मामले में सेंस बनना चाहिए। मैं अभी काफी अच्छा कर रहा हूं। WWE में मेरा करियर अच्छा था और मैंने वहां जो कुछ हासिल किया, मैं उससे खुश हूं। मैं जो कुछ किया है, मैं उससे संतुष्ट हूं। अब मैं WWE से बाहर बिजनेस कर रहा हूं। मैंने पिछले हफ्ते ही एक फिल्म में काम किया। मैं अब फ्रीडम को लेकर उत्साहित हूं।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications