WWE: 2024 की शुरुआत WWE ने धमाकेदार अंदाज में की थी और ऐसा लगता है जैसे कंपनी इस साल को जिंदर महल (Jinder Mahal) के लिए भी यादगार बनाना चाहती है। उन्होंने Raw Day 1 में द रॉक (The Rock) के साथ रिंग शेयर की थी। खैर अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है।भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सूट पहन कर खड़े हैं। इसके साथ उन्होंने स्कॉट हॉल द्वारा कही गई बात को कैप्शन में लिखा:"कड़ी मेहनत हमेशा रंग लाती है, सपने भी सच होते हैं। बुरा समय हमेशा के लिए नहीं रहता, लेकिन बुरे लोग हमेशा रह जाते हैं।" View this post on Instagram Instagram PostRaw Day 1 में उन्होंने अमेरिकी फैंस पर तंज कसे थे, लेकिन तभी द रॉक ने आकर उन्हें सबक सिखाया और जोरदार अंदाज में पीपल्स एल्बो भी लगाई थी। इसके अलावा Raw के हालिया एपिसोड में उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को कन्फ्रंट किया था, इसी कारण रेड ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए जिंदर महल को चैंपियनशिप मैच दिया गया है।AEW के प्रेसिडेंट Tony Khan ने कसा था WWE सुपरस्टार Jinder Mahal पर तंजजिंदर महल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं क्योंकि AEW के प्रेसिडेंट टोनी खान ने हाल ही में उनपर तंज कसा था। टोनी खान ने सोशल मीडिया पर जिंदर के रिकॉर्ड पर तंज कसते हुए लिखा:"यह डबल स्टैंडर्ड है। हुक का करियर रिकॉर्ड 28-1 का है और विनिंग स्ट्रीक पर होते हुए उनका चैंपियन को चैलेंज करना समझ में आता है। दूसरी ओर जिंदर महल ने पिछले एक साल में अपना हर एक मैच हारा है, लेकिन उन्हें टाइटल शॉट मिल रहा है। अब सबका गुस्सा कहां हैं।"टोनी खान के पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों प्रमोशंस के फैंस के बीच जैसे जंग छिड़ गई थी। दूसरी ओर पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने भी AEW के प्रेसिडेंट टोनी खान के पोस्ट का जवाब देने में देर नहीं लगाई। उन्होंने Raw के अगले एपिसोड को प्रमोट किया और टोनी खान पर तंज कसते हुए लिखा:"मैं नहीं जानता हुक कौन है। USA नेटवर्क पर Raw को देखना मत भूलिएगा।"