पूर्व WWE चैंपियन ने की Roman Reigns के खिलाफ मैच की मांग, कहा - महाराजा अभी कमजोर नहीं पड़ा है

roman reigns jinder mahal
रोमन रेंस के साथ मैच लड़ना चाहता है भारतीय रेसलर

WWE: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) बहुत जल्द यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में 1100 दिनों के आंकड़े को पार करने वाले हैं। अपने ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई दिग्गज सुपरस्टार्स और पूर्व चैंपियंस को मात दी है। खैर, अब पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल (Jinder Mahal) ने ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने की इच्छा जताई है।

Ad

CNN News 18 को दिए एक हालिया इंटरव्यू में जिंदर महल ने दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा रखी है। उन्होंने Roman Reigns या सैथ रॉलिंस को चुनौती देने का जिक्र करते हुए कहा:

"मैं भविष्य में दोबारा चैंपियन बनना चाहूंगा, फिर चाहे मुझे रोमन रेंस को चैलेंज करना पड़े या सैथ रॉलिंस को। इस समय रोमन का सामना करना बहुत अच्छा अनुभव होगा, लेकिन द महाराजा अभी कमजोर नहीं पड़े हैं। वो केवल सही मौके का इंतज़ार कर रहे हैं।"

जिंदर महल ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा:

"मैं इंतज़ार करने के साथ-साथ अन्य लक्ष्यों पर भी ध्यान दे रहा हूं। मैं यहां मौजूद अन्य सभी भारतीय सुपरस्टार्स को सफलता हासिल करने में मदद करना चाहता हूं। मैं चैंपियन बन पाऊं या ना, लेकिन अन्य रेसलर्स को उस मुकाम तक पहुंचने में मदद जरूर करूंगा। इसलिए उनका भविष्य अच्छा रहने वाला है। मैं अगर चैंपियन नहीं बन सका तो दूसरे भारतीय रेसलर्स ऐसा जरूर करेंगे।"

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज ने Jinder Mahal के मैनेजर के रूप में काम की तारीफ की

जिंदर महल को हाल ही में एक मैनेजर के रूप में देखा गया था, जहां वो वीर महान और सौरव गुर्जर उर्फ सांगा की टीम, द इंडस शेर को मैनेज कर रहे थे। द इंडस शेर, Superstar Spectacle 2023 में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को चैलेंज करेंगे, जहां जिंदर मैनेजर के रूप में उनके साथ रहेंगे।

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर हाल ही में टेडी लॉन्ग ने जिंदर महल के काम की तारीफ करते हुए कहा था कि:

"मुझे लगता है कि शायद उनका पिछला किरदार ज्यादा कारगर नहीं रहा था। वो अच्छे हील रहे, वहीं इस समय जिंदर, द इंडस शेर (वीर और सांगा) के मैनेजर के तौर पर नज़र आ रहे हैं। मेरे अनुसार जिंदर इस मैनेजर रोल में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और मुझे द इंडस शेर काफी पसंद हैं।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications