AJ Styles Shares Injury Update: 47-वर्षीय WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) पिछले साल अक्टूबर में वापस आए थे। वहां उन्होंने 4 अक्टूबर 2024 को हुए स्मैकडाउन (SmackDown) में कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच लड़ा था और दोबारा चोटिल हो गए थे। यह बाद में मालूम पड़ा था कि उन्हें लिस्फ्रैंक फ्रैक्चर हुआ है और वह इसके चलते WWE टीवी और रिंग से दूर हैं। अब उन्होंने SmackDown के दौरान सोशल मीडिया के जरिए एक बेहद दुखद संदेश दिया है, जिसको जानकर फैंस मायूस हो जाएंगे।
द फिनॉमिनल वन ने कुछ समय पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था, जिसमें कोल्ड प्लंज दिखाई दे रहा था। एक फैन ने उनसे पूछा कि उनकी रिकवरी कैसी चल रही है और उनकी रिंग में वापसी को लेकर क्या अपडेट है। इसके जवाब में पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने कहा कि यह चोट बेहद मुश्किल भरी रही है। SmackDown के दौरान भेजे गए संदेश में एजे स्टाइल्स ने लिखा.
"मैं सच कहूंगा। यह चोट चुनौतीपूर्ण है।"
आप एजे स्टाइल्स का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE Royal Rumble 2024 में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में नाकाम रहे थे एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स की चोट की स्थिति देखते हुए उनके Royal Rumble 2025 का हिस्सा होने की संभावना कम है। वह Royal Rumble 2024 में एक फैटल फोर वे मैच का हिस्सा थे। इसके दौरान वह, एलए नाइट, रैंडी ऑर्टन, रोमन रेंस से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने में नाकामयाब रहे थे।
उन्होंने यही टाइटल जीतने का प्रयास Clash at the Castle 2024 में भी किया था, लेकिन कोडी रोड्स के खिलाफ अपना आई क्विट मैच हारने के बाद वह टीवी से दूर हो गए थे। वह उसके बाद NOAH Destination 2024 में भी एक मैच का हिस्सा थे और उन्हें वहां नाओमिची मारुफुजी पर जीत मिली थी। एजे इसके बाद लाइव इवेंट का भी हिस्सा थे और फिर जब उन्होंने 100 दिन पहले वापसी की, तो पहले ही मैच में चोटिल हो गए। वो अपना मैच तक पूरा नहीं कर पाए थे और इसके बाद से वो एक्शन से दूर हो चुके हैं। अब देखना होगा कि वह कब वापसी करते हैं।