WWE दिग्गज The Great Khali की खतरनाक वीडियो हो रही वायरल, कुकिंग में हाथ आजमाने के दौरान हाथ जलते-जलते बचा

the great khali cooking
द ग्रेट खली का हाथ जलते-जलते बचा

The Great Khali: द ग्रेट खली (The Great Khali) कई सालों पहले WWE और अपने प्रो रेसलिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वो कुक करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस दौरान उनका हाथ जल गया था।

The Great Khali अपने ही रेस्तरां की किचन में खाना पकाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने गैस पर रखा पैन जैसे ही हाथ में उठाया तभी आग की लपटों ने भयंकर रूप ले लिया। पैन का हैंडल इतना गर्म था कि खली ने उसे हाथों से छोड़ दिया था। इस दौरान ना केवल खली बल्कि पीछे खड़े कर्मचारियों के चहरे पर भी हंसी देखी गई।

वहीं खली ने कैप्शन में लिखा:

"द ग्रेट खली ढाबा, जहां मैं खाना पका रहा हूं। घर पर ऐसा करने की कोशिश मत कीजिएगा। ऐसा करने के लिए आपको काफी अनुभव की जरूरत होती है।"

The Great Khali को 2021 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था

The Great Khali ने साल 2006 में अपना WWE डेब्यू किया था, जहां आते ही उन्होंने द अंडरटेकर जैसे दिग्गज के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं। वो उससे एक साल बाद ही WWE इतिहास के सबसे पहले भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने और इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में कई महान रेसलर्स के साथ रिंग शेयर की थी। वहीं उन्हें साल 2021 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था

खली ने कुछ समय पहले Rewind Recap Relive पर अपने डेब्यू की कहानी को बयां करते हुए कहा था:

"विंस मैकमैहन ने मुझसे कहा, "मैं तुम्हारा डेब्यू करवाना चाहता हूं,' मगर उन्होंने ये नहीं बताया था कि मेरा अपोनेंट कौन होगा। उन्होंने मुझे कॉल किया और कहा, 'WrestleMania के बाद आपका टीवी डेब्यू होगा।' उसी दिन माइकल हेज ने बताया, 'आपको मार्क हेनरी vs द अंडरटेकर मैच में एंट्री लेनी होगी और अंडरटेकर पर अटैक करना होगा।' मैं ये सब सुनकर बहुत खुश था। विंस ने मुझे समझाते हुए कहा, 'आपको झिझकने की जरूरत नहीं है और खतरनाक तरीके से उनपर अटैक करना।' वो लम्हा शानदार रहा और पूरी दुनिया जान गई थी कि आखिर द ग्रेट खली कौन है। मैं WWE और विंस मैकमैहन का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे नाम कमाने में मदद की।"

youtube-cover