पूर्व WWE डीवाज चैंपियन कैली कैली(Kelly Kelly) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इस WWE दिग्गज ने इंस्टाग्राम में खुलासा किया कि उन्होंने अपने पार्टनर जो कोबा के साथ शादी कर ली है। इस बिजनेसमैन से कैली कैली साल 2019 से डेट कर रही थी। जून 2020 में दोनों ने सगाई कर ली थी। दोनों की शादी पिछले शुक्रवार को कैलिफोर्निया में हुई थी।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसWWE दिग्गज ने शादी की, इंस्टाग्राम पर दी फैंस को जानकारीWWE दिग्गज कैली कैली ने इंस्टाग्राम पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट डाली है और इस बारे में फैंस को जानकारी दी है। WWE ने भी अपनी वेबसाइट में दोनों को फ्यूचर के लिए बधाई दी।यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में नजर आया WWE से निकाला गया सुपरस्टार, प्रतिक्रिया देकर कही बड़ी बात View this post on Instagram A post shared by Barbie Blank Coba (@thebarbieblank) View this post on Instagram A post shared by Joe Coba (@joebcoba)कैली कैली का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और वो डीवाज चैंपियन के अलावा 24/7 चैंपियन भी बनीं हैं। सबसे खास बात ये है कि पिछले साल विमेंस रंबल मैच में कैली कैली ने शानदार एंट्री की थी। कैली कैली का WWE विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम हैं और वो काफी पुरानी रेसलर रही हैं। विमेंस डिवीजन को आगे बढ़ाने में उनका काफी योगदान रहा है। यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाईइस दिग्गज सुपरस्टार की फैन फॉलोविंग भी बहुत ज्यादा है, इसलिए सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। वैसे इन दोनों के डेट के बारे में पिछले साल ही फैंस को पता चल गया था और काफी जल्दी इन्होंने शादी भी कर ली। इस बारे में पिछले साल ही कैली कैली ने बताया था कि वो जल्द से जल्द शादी कर लेंगी। पिछले शुक्रवार को इन दोनों ने शादी की और काफी कम लोग इसमें जश्न में शामिल हुए थे।इंस्टाग्राम पर लिखे लंबे पोस्ट से ये पता चलता है कि कैली कैली इस शादी से कितना खुश हैं। अपने पति के लिए भी उन्होंने यहांं बहुत कुछ लिखा है। फैंस तो इस दिग्गज को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं और स्पोर्ट्सकीड़ी की टीम की तरफ से भी कैली कैली को फ्यूचर के लिए बहुत-बहुत बधाई। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।