"Brock Lesnar ने मेरी गर्दन पकड़ ली थी" - पूर्व WWE Superstar ने द बीस्ट के साथ बैकस्टेज घटी घटना को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

brock lesnar matt riddle wwe royal rumble
पूर्व WWE सुपरस्टार ने ब्रॉक लैसनर को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से जुड़ा ये तथ्य किसी से छुपा नहीं है कि उन्हें लोगों से अधिक बातें करना पसंद नहीं है। वहीं कंपनी में काम कर चुके रेसलर मैट रिडल (Matt Riddle) के साथ द बीस्ट के संबंध कुछ खास अच्छे नहीं रहे हैं। अब रिडल ने Q&A सेशन के दौरान लैसनर और उनके बॉडीगार्ड से जुड़ी घटना का जिक्र किया है।

Signed by Superstars के साथ किए गए Q&A सेशन के दौरान मैट रिडल ने बताया कि उन्हें Brock Lesnar को दी गई चुनौती को लेकर खराब प्रतिक्रियाएं मिलने की उम्मीद पहले से थी। उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि लैसनर पहली मुलाकात में उनकी गर्दन पकड़ लेंगे और साथ ही उनके बॉडीगार्ड ने भी धमकी दी थी।

मैट रिडल ने कहा:

"मैंने लैसनर के लिए कड़वे शब्दों का इस्तेमाल किया था, इसलिए जब मेरी लैसनर से पहली मुलाकात हुई तो मुझे अंदाजा था कि मेरे साथ कुछ गलत होने वाला है। मैं उस समय इंडिपेंडेंट सर्किट में था और कभी नहीं सोचा था कि WWE मुझे साइन करेगी। मैं पहली बार Royal Rumble का हिस्सा बना और जोश से भरा हुआ था तभी मैंने ब्रॉक लैसनर को देखा। वो मेरे पास आए और कहा, 'आप कैसे हैं?' तभी उनका बॉडीगार्ड पीछे से हमारे पास आ गया, वो अलग बात है कि उनका बॉडीगार्ड अब मेरा अच्छा दोस्त है। उनके बॉडी गार्ड ने कहा, 'क्या आपको मदद चाहिए?' मैं सोच रहा था कि ये सब क्या हो रहा है, तभी अचानक लैसनर ने मेरी गर्दन पकड़ ली थी।"

youtube-cover

Matt Riddle ने बताया किन गलतियों के कारण उन्हें WWE ने रिलीज किया

मैट रिडल को WWE ने सितंबर 2023 में रिलीज कर सबको चौंका दिया था, लेकिन रिलीज से कुछ हफ्तों पहले न्यूयॉर्क में JFK एयरपोर्ट पर उनके साथ एक अजीब घटना घटी थी। The Kurt Angle Show पॉडकास्ट पर मैट रिडल ने बताया कि उन्हें रिलीज किए जाने के पीछे कई कारण थे।

उन्होंने कहा:

"रिलीज किए जाने से पहले मैंने HR से कई सवाल किए थे और मेरे अनुसार मुझे रिलीज किए जाने के कई कारण रहे। यही जिंदगी है जहां एक दरवाजा बंद होता है तो दूसरा खुल जाता है और आपको अपनी गलतियों से सीखना होता है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now