CM Punk & Matt Riddle: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में वापसी की। उन्होंने 9 साल बाद इस प्रमोशन में कदम रखा है और कई लोग इसी कारण खुश हैं। दूसरी ओर WWE द्वारा सितंबर 2023 में निकाले गए मैट रिडल (Matt Riddle) ने पंक की वापसी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कंपनी पर निशाना साधा।
रिडल को थोड़े समय पहले कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। उस समय रिडल काफी विवादों में फंसे हुए थे। रिडल ने पंक की वापसी पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने WWE पर निशाना साधा और बताया कि कंपनी को उनके साथ काम करने में मुश्किल हो रही थी और उन्होंने अब पंक को अपने साथ जोड़ लिया है। आपको बता दें कि पंक भी लगातार अपने खराब बर्ताव के कारण चर्चा का विषय रहे हैं। रिडल ने अपनी पोस्ट में पंक का मजाक भी बनाया और लिखा,
"WWE, आपको लगा था कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है। अब आप सीएम पंक के साथ आनंद लीजिए।"
आप नीचे मैट रिडल द्वारा डाली गई सोशल मीडिया पोस्ट देख सकते हैं:
CM Punk के WWE और AEW दोनों के साथ विवाद रहे हैं
AEW के साथ सीएम पंक के रिश्ते बिल्कुल अच्छे नहीं रहे। द एलीट के साथ उनकी पिछले साल बैकस्टेज लड़ाई हो गई थी और इसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया। पंक ने एलीट के बारे में काफी ऐसी चीज़ें बोल दी थी, जो इस टॉप फैक्शन को पसंद नहीं आई। बाद में जब सीएम पंक ने वापसी की, तो थोड़े समय बाद AEW All In के दौरान वो बैकस्टेज जैक पैरी के साथ लड़ाई का हिस्सा बन गए। इसके बाद AEW के मालिक टोनी खान ने उन्हें रिलीज कर दिया।
सीएम पंक ने जब 2014 में WWE को अलविदा कहा था, तब उनके रिश्ते इस प्रमोशन के साथ भी खराब हो गए थे। पंक को WWE द्वारा वापस लाना बड़ा जोखिम जरूर है। अगर वो सही बर्ताव रखते हैं, तो कंपनी में उनका दूसरा रन जबरदस्त रह सकता है। ट्रिपल एच के नेतृत्व में अभी WWE शानदार काम कर रहा है। उम्मीद है कि पंक भी द गेम के साथ बैकस्टेज अच्छा तालमेल दिखाएंगे।